Advertisement

ट्रेंडिंग

समुद्र में पहली बार नजर आई पिंक डॉल्फिन, लोगों ने बताया 'अद्भुत', और अविश्वसनीय'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST
  • 1/8

समुद्र में आपने पानी में डॉल्फिन मछलियों को अठखेलियां करते हुए तो देखा ही होगा लेकिन क्या कभी गुलाबी (पिंक) रंग की डॉल्फिन को देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बेहद दुर्लभ गुलाबी डॉल्फ़िन को समुद्र में गोता लगाते हुए देखा जा सकता है.

  • 2/8

सोलो पैरा क्यूरियोस नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. गुलाबी डॉल्फिन को देखकर लोग हैरान रह गए और इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'अद्भुत', और अविश्वसनीय' बताया. 

  • 3/8

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, क्या "यह एक आनुवांशिक उत्परिवर्तन या किसी प्रकार का शैवाल है जिसकी वजह से डॉल्फिन मछली गुलाबी दिखाई दे रही है. 

Advertisement
  • 4/8

हालांकि इस पर एक शख्स ने जवाब देते हुए लिखा कि अमेजॉन नदी में गुलाबी डॉल्फ़िन हैं.

यहां देखिए वीडियो

  • 5/8

इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर द्वारा पिंक डॉल्फ़िन की प्रजाति को "अतिसंवेदनशील" जीव के रूप में वर्गीकृत किया है. 
 

  • 6/8

इस संस्था के मुताबिक पिंक डॉल्फिन की आबादी प्रदूषण, जहाजों के टकराने और अत्यधिक मछली पकड़े जाने के बाद पानी के भीतर अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.
 

Advertisement
  • 7/8

भारत में अगर डॉल्फिन मछली की बात करें तो यहां गंगा नदी में डॉल्फिन मछलियां पाई जाती है. बिहार के भागलपुर में गंगा में डॉल्फिन भारी संख्या में मौजूद हैं जो वहां दर्शकों का मनोरंजन करती है. वहां डॉल्फिन को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने कई नियम भी बनाए हैं.

  • 8/8

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने गंगा नदी में पाई जाने वाले डॉल्फिन को राष्ट्रीय जल जीव कहा था. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी 'डॉल्फिन प्रोजेक्ट' शुरू करने का ऐलान कर चुके हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement