दक्षिण फ्रांस में बेहद ही खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने 13 साल के मासूम लड़के का गला काट कर हत्या कर दी. उसके बाद धड़ से सिर को अलग कर लिया. सिर के कुछ हिस्से को वह कच्चा चबा गया और उसके बाद बचे हुए हिस्से को बाल्टी में फेंक दिया. इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी वीभत्स मंजर देख हैरान रह गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
ये घटना दक्षिण फ्रांस के टारस्कॉन स्थित एक अपार्टमेंट की है. पुलिस ने रविवार सुबह इस अपार्टमेंट से 13 साल के लड़के की लाश बरामद की. बच्चे की लाश अलग-अलग हिस्सों में बंटी हुई थी, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. धड़ से सिर अलग था और एक हाथ का कटा हुआ था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
बेवसाइट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो फ्लैट से पुलिस को मृतक बच्चे का सिर एक बाल्टी में मिला. सिर का कुछ हिस्सा चबाया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
जिस घर में बच्चे की लाश मिली, वो एक 32 वर्षीय शख्स का था. पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद घर के मालिक की तलाश शुरू कर दी. कुछ देर बाद पुलिस को पता चला, कि वह पास की ही एक जगह पर है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
जब पुलिस इस शख्स को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची, तो वह पुलिस का देखकर वहां से भागने लगा. पुलिस के अनुसार उसे पकड़ने के दौरान गोली चलानी पड़ी. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी पर गोली उस समय चलाई गई, जब वह एक मकान की छत से कूदकर भागने का प्रयास कर रहा था. हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपी शख्स की पहचान का खुलासा नहीं किया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
बताया गया है कि आरोपी शख्स मानसिक रूप से बीमार था. पुलिस को उसके घर से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)