Advertisement

ट्रेंडिंग

लोकल ट्रेन को देखकर मह‍िला आरोपी ने लगा दी थी छलांग, जांबाज पुलिसकर्मी ने बचाई जान

aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/7

मुंबई में दादर रेलवे स्टेशन पर सबकुछ सामान्य द‍िख रहा था. प्लेटफॉर्म पर लोकल ट्रेन कुछ ही सेकेंड में आने वाली थी क‍ि तभी एक ऐसी घटना घटी क‍ि सारे लोग भौचक्के रह गए. लोगों के देखते ही देखते एक मह‍िला ने लोकल ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. (मुंबई से द‍िव्येश स‍िंंह की र‍िपोर्ट)  
 

  • 2/7

शुक्रवार को दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक महिला आरोपी को ले जाते समय अचानक से लोकल ट्रेन सामने से आते देखा और उसने वहां से भागने की कोशिश की.

  • 3/7

महिला पुलिस का हाथ झटककर प्लेटफॉर्म पर आती हुई ट्रेन के सामने ही कूद गई और भागने की कोशिश करने लगी.

Advertisement
  • 4/7

अचानक से कूदने की वजह से उसका बैलेंस ब‍िगड़ गया और वो पटरी पर ही गिर पड़ी.
 

  • 5/7

वो महिला लोकल ट्रेन के नीचे भी आ सकती थी पर उसी समय असिस्टेंट पुलिस निरीक्षक अर्जुन घनवट ने सतर्कता दिखाई और उसके पीछे ही कूद गया.
 

  • 6/7

ये सारा माजरा अपने सामने देख लोकल ट्रेन के ड्राइवर ने भी अचानक से ब्रेक लगा द‍िए और गाड़ी वहीं रुक गई. उसके बाद पटरी के दूसरी तरफ पड़ी मह‍िला को उठाकर प्लेटफॉर्म पर लाया गया.

Advertisement
  • 7/7

जब रेलवे लाइन पूरी तरह से खाली हो गई तो लोकल आगे बढ़ी और फ‍िर सही तरीके से रुकी. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement