Advertisement

ट्रेंडिंग

लॉकेट की तरह पहने जाते थे सोने के सिक्के, बैंक कैशियर के खजाने में दुर्लभ करेंसी

  • 1/10

रांची के एक बैंक कैशियर के पास दुनिया के कई देशों के ऐतिहासिक और यूनिक सिक्कों का संग्रह है. दुनिया के 50 देशों के 2500 से ज्यादा नोट और सिक्कों का कलेक्शन है. (रांची से मृत्युंजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

  • 2/10

दुनिया का सबसे बड़ा और छोटा नोट, सबसे पतला और मोटे नोट के साथ-साथ प्लास्टिक और कपड़ों के नोटों संग्रह तो है ही, सिक्कों का भी अद्भुत संग्रह है. 

  • 3/10

हज़ार साल पुराने पाली के सिक्के, मुगलकालीन, पर्सियन सिक्कों के अलावा कई सल्तनत और रियासतों के सिक्के के साथ-साथ सोने के, कई मिश्रित धातुओं के बने ऐतिहासिक सिक्के भी मौजूद है. दुनिया के सबसे महंगे, सबसे सस्ते और सबसे छोटे नोटों का भरपूर कलेक्शन है. इनके घर में जितने सिक्के और नोटों का कलेक्शन है, वो शायद कई म्यूजियम में भी नहीं है. 

Advertisement
  • 4/10

कोरोना काल में जब लोग घरों में कैद होकर टीवी और मोबाइल में व्यस्त थे तो स्टेट बैंक में कैशियर के रूप में काम करने वाले डॉ. बीबी रॉय अपने परिवार के साथ सिक्कों और रुपयों को सजाने का काम कर रहे थे. 

  • 5/10

डॉ. बीबी रॉय के पास रुपयों और सिक्कों का अद्भुत संकलन है. सिक्कों और नोटों को के संकलन का अजीबोगरीब शौक और जुनून उन्हें अभी से नहीं बल्कि पिछले 40 साल से है. 

  • 6/10

उन्होंने विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर रिश्तेदारों, परिचितों और गांव वालों से ये हासिल किए हैं. डिफेक्टिव सिक्कों और नोटों का भी अद्भुत संग्रह, हजारों साल पुराने सिक्के मुगलकालीन, पर्सियन, अरेबियन, पाली भाषा के सिक्के, ब्रिटिश कालीन सिक्के और नोटों का भी अद्भुत और बेमिसाल संग्रह है जो समय-समय पर बदलते रहे हैं.

Advertisement
  • 7/10

इस संग्रह में कुछ ऐसे देशों की भी करेंसी है जो आज अस्तित्व में ही नहीं है जैसे सिलोन. इनके पास फ़िरोज़ शाह तुग़लक़, बरहम शाह, गज़नी सुलतान काल के हाथ के बने छेद वाले सिक्के भी हैं. 

  • 8/10

उनकी पत्नी डॉ. प्रीति रॉय ने बताया कि शादी के बाद उनके इस शौक का पता चला. सिक्कों और नोटों के संग्रह का शौक देखकर ख़ुशी हुई. किसी को अलग-अलग तरह का गलत नशा होता है, मेरे पति का पॉजिटिव नशा देखकर मुझे अच्छा लगा. हम लोगों को जहां भी अलग तरह का सिक्का या नोट मिलता है, तो उसको ले आते हैं. 

  • 9/10

उनकी बेटी उन्नति रॉय ने कहा कि हम पापा को भरपूर सहयोग करते हैं. जहां भी अलग-अलग तरह के नोट और सिक्के मिलते हैं, खरीद लेते हैं और पापा के संग्रह में मदद करते हैं. लॉकडाउन में सिक्कों को कलेक्ट करने का अच्छा मौका मिला. 

Advertisement
  • 10/10

डॉ. बीबी रॉय को दुर्लभ करेंसी का जुनून इस कदर छाया कि आज इनके पास आज 50 देशों के 2500 से ज्यादा बहुमूल्य नोट हैं. इनके पास करेंसी का अनमोल खजाना है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement