Advertisement

ट्रेंडिंग

नाक बंद करके सैकड़ों KM दूर से लोग देखने आते हैं ये फूल, 10 साल में खिलता है एक बार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • 1/6

अमेरिका के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार सैन फ्रांसिस्को को ‘कॉर्प्स फ्लावर’ नाम का अत्यंत दुर्लभ फूल खिला है. इस फूल को देखने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे शहरों से भी लोग उमड़ रहे हैं. इस फूल की लोग तस्वीरें ले रहे हैं. आइये जानते हैं कि ये फूल लोगों को अपनी ओर आकर्षित क्यों कर रहा है?

  • 2/6

the guardian वेबसाइट के मुताबिक सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया की नर्सरी में ये फूल खिला है, जिसके बाद नर्सरी के मालिक सोलोमन लेवा ने इस फूल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

  • 3/6

नर्सरी के मालिक सोलोमन लेवा ने देखा, कि सोशल मीडिया पर इस फूल को देखने में लोग बहुत ज्यादा रुचि ले रहे हैं, तो इस फूल की जानकारी उन्होंने अपने पड़ोसियों को भी दी. 

Advertisement
  • 4/6

नर्सरी के मालिक सोलोमन लेवा ने इस सप्ताह की शुरुआत में ‘कॉर्प्स फ्लावर’ को नर्सरी से अपने एक दोस्त की मदद से बाहर निकाला और इसे क्रॉनिकल भवन में ले जाकर रख दिया, जहां इस फूल को देखने के लिए लोगों की कतारें लग गईं. जिस दिन इस फूल को वहां रखा गया, उस दिन शाम चार बजे तक करीब 1200 से ज्यादा लोगों ने इस फूल को देखा. 

  • 5/6

सोशल मीडिया पर फूल की तस्वीर देखकर अपने तीन साल के बेटे को लेकर आईं सयाली जैन ने कहा, "मैं सिर्फ उन्हें धन्यवाद देना चाहती थी, क्योंकि मुझे लगा कि हम इसे कभी नहीं देख पाएंगे."

  • 6/6

यूएस बोटैनिक गार्डन के अनुसार, लाश का फूल अत्यंत दुर्लभ है. ये फूल 12 फीट तक लंबा हो सकता है और खिलने में लगभग एक दशक का समय लेता है. यह फूल असामान्य गंध छोड़ता है और फिर कुछ दिनों के भीतर मर जाता है. इससे खुशबू नहीं, बल्कि कच्चे मांस या लाश जैसी गंध आती है. (सभी फोटो-Getty images)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement