देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा सोशल मीडिया पर इन दिनों छाए हुए हैं. हाल ही में रतन टाटा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक लड़की ने उन्हें छोटू कह दिया, इसके बाद वह लड़की चर्चा में आ गई.
दरअसल, रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने लिखा कि यह अद्भुत ऑनलाइन परिवार है. मैंने इंस्टाग्राम ज्वाइन किया तो मुझे इतने प्यार की उम्मीद नहीं थी. मैं इसके लिए धन्यवाद देता हूं.
इस पोस्ट पर एक लड़की ने कमेंट करते हुए लिखा कि बधाई छोटू. लड़की के इस कमेंट पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए उसे ट्रोल कर दिया. और कई लोगों ने नाराजगी भी जताई. हालांकि इसके बाद रतन टाटा ने जो रिप्लाई किया उससे सब कायल हो गए.
रतन टाटा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि हम सब में एक छोटा बच्चा होता है. कृपया इस यंग लेडी का सम्मान करें. इसके बाद रतन टाटा के इस रिप्लाई पर भी लोग कायल हो गए.
हालांकि उस लड़की ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया. इसके बाद रतन टाटा ने इंस्टग्राम पर स्टोरी बनाकर फिर इस पर बयान दिया.
रतन टाटा ने लिखा कि एक इनोसेंट महिला ने कल मुझे बच्चा कहकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. जिसके लिए लोगों ने उसको अपमानित किया गया. अंत में उसने अपनी भावनाओं को डिलीट कर दिया.
टाटा ने आगे लिखा कि वो उसकी भावनात्मक नोट का आदर करते हैं. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि वो फिर से ऐसी ही पोस्ट लिखेंगी.