सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शराब के शौकीन शायद देखते ही रह जाएं. इस वीडियो में रेड वाइन का टैंकर फट गया है और उससे करीब 50 हजार लीटर रेड वाइन पानी की तरह बह गई.
दरअसल, सोशल मीडिया पर Radio Albacete नाम के ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया गया है. यह स्पेन का वीडियो है. इसमें रेड वाइन बहते हुए दिख रही है.
वीडियो में दिख रहा है कि वाइनरी टैंक के फटने के बाद बहुत तेजी से उसमें से रेड वाइन बाहर बह रही है. ऐसे लग रहा है जैसे नहर ही चल गई हो. रेड वाइन नीचे पानी की तरह फैल रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 49 सेकंड की वीडियो को देखकर ऐसा भी लग रहा है मानों किसी जगह रेड वाइन की बाढ़ आ गई है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर जमकर शेयर कर रहे हैं. तरह-तरह के मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं.
यहां देखें वीडियो...