बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज हुई है. फिल्म में सलमान के साथ चीन की एक्ट्रेस जू-जू नजर आईं हैं. उम्र में जू-जू सलमान से 19 साल छोटी हैं. यह पहली बार नहीं है जब सलमान ने खुद से इतनी छोटी उम्र की अभिनेत्री के साथ काम किया हो. इससे पहले भी सलमान कई ऐसी एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं जो उम्र में सलमान से काफी छोटी हैं.
जू-जू की उम्र 32 साल है जबकि सलमान खान 51 साल के हैं. जू-जू उम्र में सलमान से 19 साल छोटी हैं.
साल 2016 में सलमान खान मे फिल्म 'सुल्तान' रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा थीं. अनुष्का सलमान से 22 साल छोटी हैं. अनुष्का की उम्र 29 साल है.
फिल्म 'लकी' में सलमान खान के साथ अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल नजर आईं थीं. स्नेहा उम्र में 22 साल छोटी हैं. फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी.
सलमान खान अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'दबंग' में काम किया है. सोनाक्षी अबई 30 साल की हैं और उम्र में सलमान से 21 साल छोटी हैं.
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'किक' में सलमान खान अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आए थे. उम्र में सलमान जैकलीन से 20 साल बड़े हैं. जैकलीन 31 साल की हैं जबकि सलमान खान 51 साल के हैं.
साल 2011 में सलमान खान की फिल्म 'रेडी' रिलीज हुई थी जिसमें सलमान ने अभिनेत्री असिन के साथ काम किया था जो उम्र में उनसे 20 साल छोटी हैं.
फिल्म 'वॉन्टेड' साल 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान के अपोजिट अभिनेत्री आयाशा टाकिया नजर आई थीं. आयाशा उम्र में सलमान से 20 साल छोटी हैं. आयशा अभी 31 साल की हैं.
साल 2015 में फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री सोमन कपूर थीं. उम्र में सोनम सलमान से 19 साल छोटी हैं.
साल 2004 में फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' रिलीज हुई थी जिसमें सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं जो उम्र में सलमान से 17 साल छोटी हैं.
सलमान ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में करीना कपूर के अपोजिट काम किया था जो उम्र में उनसे 15 साल छोटी हैं. फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी.