Advertisement

ट्रेंडिंग

'चुंबक' बनने के लिए लड़के ने खा लिए 54 मैग्नेटिक बॉल, फिर हुआ ये हाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • 1/5

लोहे या चुंबक की कोई भी चीज खा जाना जान को खतरा हो सकता है. ऐसा एक मामला ब्रिटेन में ग्रेटर मैनचेस्‍टर से सामने आया है जहां एक 12 साल के बच्चे ने मैग्नेटिक मैन बनने के चक्कर में 54 मैग्नेटिक बॉल खा लिए. (File Photos: Getty)

  • 2/5

दरअसल, यह मामला ग्रेटर मैनचेस्‍टर के प्रेसविच का है, यहां 12 साल का बच्‍चा राइली मॉरीसन एक-एक करके 54 मैग्‍नेटिक बॉल निगल गया. वह देखना चाहता था कि क्‍या इन मैग्‍नेट्स को निगलने के बाद उसका पेट उसी तरह पास आने पर धातुओं को चिपका लेता है, जिस तरह धातु किसी मैग्‍नेट से चिपक जाते हैं.

  • 3/5

मिरर डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, राइली मॉरीसन नामक बच्चे का यह प्रयोग इतना भारी पड़ा कि वह अस्‍पताल में पहुंच गया और बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई जा सकी. इस मामले का खुलासा भी बड़े दिलचस्प तरीके से हुआ जब उसने अपनी मां को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है.

Advertisement
  • 4/5

एक रोज राइली ने रात के 2 बजे अपनी मां को जगाया और बताया कि उसने गलती से दो मैग्‍नेटिक बॉल निगल लिए. मां जब उसे डॉक्‍टर के पास ले गई. डॉक्‍टर ने जब चेक किया तो उनके होश उड़ गए. 6 घंटे की सर्जरी के बाद उसकी जान बचाई जा सकी. उसके पेट से 54 मैग्‍नेटिक बॉल निकाले गए.

  • 5/5

रिपोर्ट के मुताबिक, राइली की मां ने बताया कि 10 दिनों तक उसे सिर्फ ट्यूब से खाने-पीने को दिया गया. उन्‍होंने बताया कि उनके बेटे की गहरी रुचि साइंस में थी और अक्‍सर तमाम तरह के वैज्ञानिक प्रयोग करता रहता था. लेकिन वह ऐसा करेगा, उन्हें यकीन नहीं था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement