Advertisement

ट्रेंडिंग

मास्क के केमिकल के संपर्क में आते ही खत्म होगा कोरोना वायरस

aajtak.in
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • 1/5

अमेरिका की केंटकी यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ऐसा मेडिकल फेस मास्क बनाने में जुटे हैं जो संपर्क में आने वाले कोरोना वायरस को मार देने में सक्षम होगा. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मास्क के मेंब्रेन में एन्जाइम्स होंगे जो कोरोना वायरस को खत्म कर देंगे. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/5

मास्क के मेंब्रेन में मौजूद एन्जाइम्स कोरोना वायरस के एस-प्रोटीन के साथ अटैच हो जाएंगे और इसकी वजह से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा. ये मास्क पतला होगा और नॉन टॉक्सिक भी. वायरस डिटेक्ट करने के बाद इसका रंग भी बदल जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/5

केंटकी यूनिवर्सिटी में मास्क बनाने के काम में जुटी टीम को इसे तैयार करने के लिए नेशनल साइंस फाउंडेशन की ओर से एक करोड़ 13 लाख रुपये की ग्रांट भी मिल चुकी है. साइंटिस्ट्स का कहना है कि उन्हें इस मास्क को तैयार करने में छह महीने का वक्त लग सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/5

अगर ये मास्क सफल होता है तो दुनियाभर के हेल्थ केयर वर्कर्स इसका सबसे पहले इस्तेमाल कर सकते हैं. कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान हेल्थ केयर वर्कर्स रोज वायरस के संपर्क में आते हैं. दुनिया के कई देश पीपीई की कमी से भी जूझ रहे हैं.

  • 5/5

केंटकी यूनिवर्सिटी के केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर दिबाकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमारे पास एक खास तरह के मेम्ब्रेन तैयार करने की क्षमता है जो N95 मास्क की तरह वायरस को फिल्टर करेगा और फिर उसे पूरी तरह डिएक्टिवेट भी कर देगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement