Advertisement

ट्रेंडिंग

इस्लामिक कानून का खौफ, फिर भी सीक्रेट प्यार ढूंढ रहीं सऊदी महिलाएं

aajtak.in
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • 1/11

14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे (Valentines Day) है. दुनिया भर में युवा अपने प्रेम का इजहार करेंगे लेकिन सऊदी अरब (Saudi Arab) में प्यार के सार्वजनिक प्रदर्शन पर बंदिशें हैं. यहां प्यार का खुलेआम इजहार करना नियमों के खिलाफ है . दरअसल, सऊदी अरब में इस्लामिक कानून लागू है. इसके चलते आप अगर खुलेआम प्रेम का इजहार करते दिखाई दिए तो आपको जेल या बेहद कड़ी सजा हो सकती है. लेकिन यहां समाज में एक बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. (फोटोः रायटर्स)

  • 2/11

सऊदी अरब की युवा महिलाएं चुपचाप विभिन्न तरीकों से अपने लिए प्यार खोज रही हैं. इसके लिए वे सोशल मीडिया एप्स का सहारा ले रही हैं. कोई ट्विटर (Twitter) के जरिए प्यार खोज रहा है तो कोई स्नैपचैट (Snapchat) से. (फोटोः रायटर्स)

  • 3/11

एक अंग्रेजी अखबार ने इस रिपोर्ट में दावा किया है कि लड़के कार के शीशों पर अपने नंबर चिपका रहे हैं ताकि अगर किसी महिला को उनमें दिलचस्पी हो तो  वे उन्हें कॉल कर सकें. इस बहाने वे वैलेंटाइंस डे सेलीब्रेट कर लेंगे.    (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 4/11

लड़कियां भी यहां सोशल मीडिया के जरिए अपना वैलेंटाइन खोज रही हैं. यहां बता दें कि सऊदी अरब में शादी से पहले शारीरिक या अन्य प्रकार का रिलेशनशिप मना है. अगर ऐसा होता है तो प्रेमी जोड़े को मौत तक की सजा हो सकती है.  (फोटोः रायटर्स)

  • 5/11

अब सऊदी अरब में चोरी-चुपके लड़के-लड़कियां अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. अपने लिए साथी खोज रहे हैं. इसमें महिलाएं भी अच्छी तादाद में शामिल हैं. एक युवा सऊदी फिल्ममेकर ने बताया कि सऊदी में खुलेआम लाल गुलाब बेचना ड्रग्स बेचने के बराबर है. (फोटोः रायटर्स)

  • 6/11

27 साल की समाइरा कहती हैं कि उन्हें उस समय बहुत बुरा लगा जब उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को एक हाथ से बनाया कार्ड दिया और उनकी मां ने उनसे कई सवाल पूछ लिए.  (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 7/11

समाइरा ने बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी मां को समझा दिया लेकिन कपल के मन में ये सवाल घर कर गया कि अब उनके रिश्ते का क्या होगा क्योंकि दोनों को डेटिंग करते हुए एक महीने ही हुए थे. (फोटोः रायटर्स)

  • 8/11

सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिल सलमान से हाल ही में सोशल मीडिया को लेकर कुछ छूट दी थी. हालांकि उनके इस निर्णय को लेकर सऊदी अरब के उलेमाओं ने विरोध जताया था. इसके बाद से सऊदी अरब के युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने लिए प्यार खोजना आसान हो गया. (फोटोः रायटर्स)

  • 9/11

सोशल मीडिया के आने के बाद से कई डेटिंग ऐप आ गए. लोग इनके जरिए एकदूसरे मिल रहे हैं.

Advertisement
  • 10/11

सामाजिक उत्थान के लिए काम करने वालीं नूर ने बताया कि सऊदी अरब के युवा पुरानी और नई नीतियों को लेकर अभी दुविधा में हैं. लेकिन युवा महिलाओं ने तेजी से अपने फैसले लेने शुरू किए हैं. महिलाएं खुद ही प्रेमी खोज रही हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 11/11

नूर बताती हैं कि डेट पर जाने का मतलब ये तो नहीं है कि आप खराब चरित्र की हैं. शादी से पहले किसी तरह के संबंध बनाए रखने पर सऊदी अरब में कड़ी सजा है. साथ ही ब्लैकमेल होने का भी खतरा रहता है. इसलिए डेटिंग को लेकर युवा महिलाओं के मन में दुविधा है लेकिन ये अपने लिए प्रेमी खोज रहीं हैं. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement