Advertisement

ट्रेंडिंग

शाहिद से पहले इनके साथ था मीरा का अफेयर, खोला था 'कार सेक्स' का राज

aajtak.in
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी में से एक शाहिद और मीरा राजपूत की शादी को आज दो साल हो गए हैं. बता दें कि शाहिद और मीरा की ये अरेंज मैरिज हैं. मीरा शाहिद  से 11 साल छोटी हैं.  

  • 2/10

गौरतलब है कि पिछले साल शाहिद और मीरा ने करण जौहर ने चैट शो 'कॉफी विद करन' में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे. दोनों ने सेक्स लाइफ से लेकर अपने अफेयर तक बेबाकी से बात की थी. 

  • 3/10

चैट शो में जब मीरा से शाहिद की गंदी आदतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया था कि वे शाहिद की डकार लेने की हरकत से नफरत करती हैं. वहीं, जब मीरा से उनके शादी से पहले अफेयर के बारे में पूछा गया तो शाहिद ने कहा था मैं अभी भी मीरा के बॉयफ्रेंड का पता लगा रहा हूं.

Advertisement
  • 4/10

गौरतलब है कि शाहिद से शादी से पहले मीरा का अफेयर आदित्य लाल नाम के शख्स के साथ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा और आदित्य के बीच अफेयर तब शुरू हुआ था, जब वे दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में पढ़ाई करते थे.

  • 5/10

कुछ समय तक दोनों के बीच रिश्ता ठीक ठाक चला, लेकिन बाद में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। इसके बाद आदित्य पढ़ाई के लिए लंदन चले गए थे.

  • 6/10

यही नहीं शो पर करण के एक सवाल पर मीरा ने बताया कि उन दोनों ने कार सेक्स किया है. जब मीरा ने ये राज खोला तो शाहिद मीरा से पूछने लगे कि ऐसा कब हुआ था.

Advertisement
  • 7/10

मीरा ने ये राज खोला तो शाहिद मीरा से पूछने लगे कि ऐसा कब हुआ था. तब मीरा शर्माते हुए शाहिद को देखती रहीं और कुछ नहीं बोलीं. इसके अलावा शाहिद ने बताया था कि वो कभी-कभी नेकेड भी सोते हैं. ऐसे में मीरा ने कहा कि जब आप नेकेड सोते हैं तो बहुत ही कंफर्टेबल होते हैं.

  • 8/10

 मीरा के मुताबिक जब शाहिद उन्हें देखने आए थे तो उनके पैरेंट्स को लगा था कि मीरा का रिश्ता शाहिद के छोटे भाई रुहान से होने जा रहा है. शाहिद के मुताबिक अभी तक मीरा के पुराने बॉयफ्रेंड्स के बारे में सब नहीं जानते. 

  • 9/10

शाहिद कपूर और उनके पिता पंकज कपूर राधा स्वामी धार्मिक समूह के फॉलोअर हैं। जिससे जुड़ी सत्संगों में ये हिस्सा लेते रहते हैं। लिहाजा, शाहिद और मीरा की मुलाकात भी इन्हीं सत्संगों के दौरान हुई और बाद में दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था.

Advertisement
  • 10/10

बता दें कि पिछले साल शाहिद और मीरा बेटी मीशा के पेरेंट्स बने थे. वहीं,कुछ दिन पहले मीरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अभी अपने कैरियर को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रही हैं, क्योंकि वे दूसरा बच्चा लाने के बाद ही इस विषय पर कुछ सोचना चाहती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement