Advertisement

ट्रेंडिंग

तेज रफ्तार कार की टक्कर से उड़े बाइक के परखच्चे, VIDEO में देखें खौफनाक मंजर

प्रमोद माधव
  • कोयंबटूर ,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • 1/8

एक तेज रफ्तार कार द्वारा बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है. हैरान कर देने वाली इस घटना में बाइक को टक्कर मारने के बाद कार आगे निकल जाती है. कार सवार ये देखने की कोशिश तक नहीं करता कि उसकी टक्कर से चोट खाने वाला जिंदा बचा या नहीं. 

(फोटो- वीडियो ग्रैब) 

  • 2/8

आपको बता दें कि ये घटना तमिलनाडु की है. यहां सलेम जिले में हाईवे पर दो बाइक सवार युवक कल्लाकुरिची
से अपने होमटाउन पलानी जा रहे थे. लेकिन इसी दौरान वो एक तेज रफ्तार कार के ड्राइवर की गलती का शिकार हो जाते हैं. 

(फोटो- वीडियो ग्रैब) 

  • 3/8

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक कुछ दूर तक सड़क पर घिसटते हुए चले गए. उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. 

(सांकेतिक फोटो- Getty Images) 

Advertisement
  • 4/8

हादसे का शिकार होने वाले युवकों का नाम अजित और अरुण है. कल्लाकुरिची के अजित अपने दोस्त अरुण के साथ पलानी से अपने गृहनगर वापस जा रहा था. लेकिन सलेम-कोयंबटूर राजमार्ग पर कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. 

(सांकेतिक फोटो- Getty Images) 

  • 5/8

ये पूरी घटना पास से गुजर रही एक दूसरी कार में लगे कैमरे में कैद हो गई. कार के कैमरे में रिकॉर्ड हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी पीछे से आती है और ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार देती है.  

(सांकेतिक फोटो- Getty Images) 

  • 6/8

टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं. दोनों युवक सड़क पर गिर पड़ते हैं. इनमें से एक युवक बेहोश हो जाता है, दूसरा उसके पास जाता है और उसे जगाने की कोशिश करता है. 

(फोटो- वीडियो ग्रैब) 

Advertisement
  • 7/8

हादसे के बाद राहगीर उनकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं. लोगों ने दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच जाती है. 
 

(सांकेतिक- Getty Images) 

  • 8/8

जांच के बाद मगुदंचवडी पुलिस का कहना है कि उसने टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर ली है. कार पेरम्बलुर जिले में के किसी शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है. फिलहाल, जांच जारी है और उधर कार के कैमरे में कैद हुआ ये सड़क हादसा वायरल हो गया है. 
(फोटो- वीडियो ग्रैब) 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement