Advertisement

ट्रेंडिंग

दौड़ती बाइक से निकल आया सांप, हैंडल से ल‍िपटा तो उड़े होश

अभिषेक वर्मा
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • 1/5

एक अध्यापक अपनी बाइक पर जा रहा था तभी उसे लगा क‍ि बाइक के हैंडल पर कुछ रेंग रहा है. जैसे ही उसने गौर से देखा तो उसके होश उड़ गए. हैंडल के पास एक जहरीला सांप हलचल कर रहा था. अध्यापक क‍िसी तरह बाइक को म‍िस्त्री के पास ले गए और बाइक के अंदर फंसे सांप को बाहर न‍िकाला गया. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वाकया उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज‍िले का है.

  • 2/5

लखीमपुर खीरी जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के लखीमपुर शहर में बीच सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक अध्यापक बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी उनकी बाइक के हैंडल के पास एक जहरीला सांप दिखाई दिया.

  • 3/5

सांप से डर कर अध्यापक ने अपनी बाईक सड़क किनारे रोक दी. चलती बाइक में जहरीला सांप निकलने की वजह से अध्यापक सड़क के किनारे बाइक रोक कर खड़े हो गए.

Advertisement
  • 4/5

मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. क‍िसी तरह अध्यापक, बाइक को एक मिस्त्री के पास लेकर पहुंचा. मौके पर मौजूद बाइक मिस्त्री ने बाइक की हेड लाइट को खोलकर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसमें अंदर फंसे जहरीले सांप को लकड़ी और डंडों के सहारे बाहर निकाल दिया. बाइक से जहरीला सांप के निकलने के बाद बाइक मालिक, अपनी बाइक लेकर घर चले गए.

  • 5/5

ज‍िस दुकान पर बाइक से सांप न‍िकाला गया, उसके माल‍िक हरपाल सिंह ने बताया क‍ि एक शख्स की बाइक के हैंडल के पास एक सांप आता हुआ दिखाई दिया. वह घबरा गए और बाइक यहां लेकर आए. हमारे मिस्त्री ने बाइक की हेडलाइट खोली तो उसमें से सांप निकला.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement