Advertisement

ट्रेंडिंग

लहराते नजर आए नाग-नागिन, कैमरे में कैद हुआ सांपों का प्रेम

aajtak.in
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • 1/5

बारिश का मौसम आते ही जमीन के अंदर बिल बनाकर रहने वाले सांप बाहर निकलते अक्सर दिख जाते हैं लेकिन नाग-नागिन का जोड़ा बहुत ही कम देखने को मिलता है. ऐसा ही एक दुर्लभ दृश्य राजस्थान के पाली जिले में मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हुआ.

  • 2/5

उमस और हल्की बरसात होने से इस समय जो सांप जमीन में रहते हैं, वे बाहर निकल आते हैं और खेतों के पास विचरण करते हैं.

  • 3/5

ऐसा ही एक नजारा पाली जिले के रवीवाड़ा गांव के पास देखने को मिला जहां एक नाग और नागिन एक साथ निकले.

Advertisement
  • 4/5

दोनों नाग-नागिन एक-दूसरे से लिपटते और लहराते नजर आए. ऐसा लग रहा था कि मॉनसून की आहट से मौसम खुशगवार हो गया है और हर जगह मस्ती का आलम बिखरा पड़ा हो.

  • 5/5

इन जंगली नागों का यह दृश्य कम ही देखने को मिलता है. नाग-नागिन का एक साथ मिलना और शांत वातावरण का संयोग कम ही नजर आता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement