Advertisement

ट्रेंडिंग

केदारनाथ में बर्फबारी, देखिए सफेद चादर में लिपटे पहाड़ों की सुंदरता, Photos

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • 1/5

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल दी है. मंगलवार सुबह से यहां जमकर बर्फबारी हुई है. धाम में दो इंच तक हुई बर्फबारी से केदारनगरी सफेद नज़र आ रही है. बर्फबारी के कारण ठंड भी बढ़ गई है. सीजन की यह दूसरी बर्फबारी है. बर्फबारी से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ( रिपोर्ट : प्रवीण सेमवाल )

  • 2/5

कड़ाके की सर्दी से यहां नल और नाले जम गए हैं. घरों की छतों समेत कई जगह बर्फ की परत जम गई है. जिस वजह से केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए हैं. केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को भैयादूज के पर्व पर बंद होंगे. कपाट बंद होने से पहले यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. 

  • 3/5

केदारनाथ के अलावा मद्महेश्वर, तुंगनाथ और कालीशिला की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई. वहीं, मुनस्यारी के ऊंचे इलाके पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, नंदा देवी, नागनी धुरा सहित आसपास की जगहों पर बारिश के साथ बर्फबारी हुई. मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकार्ड किया गया. 

Advertisement
  • 4/5

गौरतलब है कि हाल ही में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की तिथियां निश्चित की गई है. इसके अलावा बाबा तुंगनाथ और मद्महेश्वर धाम के कपाट बंद होने की भी तिथियां घोषित की गई हैं. जिसके चलते यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु आ रहे हैं. 

  • 5/5

कब बंद होंगे चारो धामों के कपाट 

गंगोत्री मंदिर - 15 नवंबर 2020 को दोपहर 12:15 बजे
यमुनोत्री - 16 नवंबर 2020 को दोपहर 12:15 बजे
बदरीनाथ धाम - 19 नवंबर 2020 को अपराह्न तीन बजकर 35 
केदारनाथ धाम - 16 नवंबर 2020 को सुबह 5:30 बजे

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement