मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है जिसके मद्देनजर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मुंह पर मास्क लगाने की अपील की गई है. लेकिन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और उनके मातहत मंत्री -विधायक ही नियमों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाते नजर आए.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार दोपहर कटनी में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहाष भगत और आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह सहित अनेक राजनेता उनके साथ थे.
आपको बता दें कि ये सभी अपने आध्यात्मिक गुरु गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री के निधन के बाद उनकी तेरहवीं कार्यक्रम के एक दिन पहले उन्हें श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों को सांत्वना देने दद्दा धाम कटनी पहुंचे.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं. यहां तक कि कोरोना संक्रमण के फैलते खतरे के बावजूद अनेक माननीयों के मुंह पर मास्क भी नजर नहीं आया. इनके गले में मास्क तो लटका दिखाई दिया लेकिन मुंह से नदारद था.
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भीड़ के बीच भी मुंह पर मास्क लगाने की जहमत नहीं उठाई तो पूर्व राज्य मंत्री व विधायक संजय पाठक सहित अभिनेता आशुतोष राणा ने तक मास्क नहीं पहना था. दद्दा धाम के बाद नेताओं का काफिला सायना इंटरनेशनल स्कूल पहुंचा, वहां भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ दिखाई दी.