Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना फैलने के लिए धार्मिक नेता पर आरोप, घुटने टेक मांगी माफी

aajtak.in
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/5

दक्षिण कोरिया के एक धार्मिक नेता ने घुटनों पर बैठकर माफी मांगी है. स्वघोषित मसीहा 'ली मन ही' पर आरोप है कि उनकी वजह से करीब 2500 लोगों में कोरोना वायरस फैला और उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से सहयोग नहीं किया.

PHOTOS- AP

  • 2/5

चीन के बाद ईरान और दक्षिण कोरिया बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं. सोमवार की सुबह तक दक्षिण कोरिया में संक्रमित मामलों की संख्या 4212 हो गई, जबकि 22 लोगों की दक्षिण कोरिया में जान भी जा चुकी है. दो हफ्ते पहले सिर्फ 30 लोग ही दक्षिण कोरिया में संक्रमित थे. वहीं, चीन में कोरोना वायरस से 2912 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • 3/5

दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में ली मन ही पर हत्या के आरोप में चार्जशीट दायर करने की तैयारी हो रही है. ली मन ही एक रहस्यमयी चर्च से जुड़े रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

सोमवार को ली मन ही ने दक्षिण कोरिया के गेपिओंग में पत्रकारों के सामने दो बार घुटनों पर बैठकर सरकार से माफी की मांग की है. ली मन ही ने स्वीकार किया कि शिंकेओनजी चर्च में कोरोना वायरस के संक्रमण सामने आने के बाद काफी लोग इससे संक्रमित हो गए.

  • 5/5

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के आधे मामलों के तार रहस्यमयी चर्च से जुड़े नजर आ रहे हैं. ली मन ही ने कहा कि ऐसा करने का इरादा नहीं था. हमने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सके. मैं लोगों की ओर से माफी चाहता हूं. सरकार भी मुझे माफ कर दे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement