Advertisement

ट्रेंडिंग

गाय की पीठ में धंसा था चाकू, जान बचाने पीछे भागती रही पुलिस की जीप

रंजय सिंह
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • 1/6

यूपी के कानपुर में सोमवार को शहर की सड़कों पर अजब नजारा दिखा. एक गाय सड़कों पर भागती रही और पुलिस वाले उसे बचाने के लिए अपनी जीप लिए उसके पीछे दौड़ते रहे. दरअसल उस गाय की पीठ में चाकू धंसा हुआ था. (कानपुर से रंजय स‍िंह की र‍िपोर्ट )

  • 2/6

लगभग तीन घंटे तक भागमभाग भरी ये दौड़ शहर की सड़कों पर जारी रही. आखिर एक गली में पुलिस ने किसी तरह गाय को अपने कब्जे में लेकर उसे पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गाय के शरीर में धंसे चाकू को निकाल कर उसका इलाज शुरू किया.

  • 3/6

दरअसल, कानपुर के कर्नलगंज इलाके में इस गाय को तीन दिन पहले किसी शरारती तत्व ने चाकू मार दिया था. ये चाकू गाय के शरीर में इतना गहरा धंस गया कि उसे निकालना ही मुश्किल हो गया. 

Advertisement
  • 4/6

बेजुबान गाय अपना दर्द न किसी को बता पा रही थी न कोई उसकी सहायता कर रहा था. चाकू से घायल गाय तीन दिनों से इधर से उधर घूम रही थी. आखिर सोमवार को जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो कर्नलगंज पुलिस गाय को बचाने के लिए आगे आई.

  • 5/6

पुलिस की दो टीम गाय को हॉस्पिटल पहुंचाने में लगी रहीं. लेकिन जैसे ही पुलिस गाय के पास पहुंचती वो भागने लगती. आखिर बड़ी मुश्किल से गाय को पकड़कर पुलिस ने पशु चिकित्सालय पहुंचाया जहांं डॉक्टरों ने उसकी चाकू निकाल कर उसको बचाया.
 

  • 6/6

पुलिस का कहना है कि हमने गाय का इलाज तो करा दिया है. उसको तीन दिन पहले किसी ने चाकू मारा था. अब हम सीसीटीवी फुटेज चेक करवाकर चाकू मारने वाले की तलाश कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement