Advertisement

ट्रेंडिंग

समाज से बदला लेने को सिरफिरे ने कार से कुचला- चाकू घोंपा, 11 मरे

अंकुर कुमार
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • 1/7

चीन के हुनान प्रांत में एक भयानक हादसा सामने आया है.

  • 2/7

एक सिरफिरे ने हुनान प्रांत की हेंगडॉन्ग काउंटी में भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी एसयूवी कार घुसा दी.

  • 3/7

इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई. 50 से अधि‍क लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

पुलिस ने संदिग्ध हमलावर हेंगडॉन्ग काउंटी के 54 साल के आरोपी यांग जेनयुन को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अबतक कोई आतंकी लिंक सामने नहीं आया है.

  • 5/7


आपको बता दें कि लोगों को कुचलने के बाद आरोपी ने एसयूवी कार से निकलकर कई लोगों को चाकू मारकर भी घायल कर दिया.

  • 6/7

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आरोपी पहले कई मामलों में जेल में सजा काट चुका है. पुलिस के अनुसार समाज से बदला लेने के उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में इस तरह के वारदातों की घटनाएं चीन में बढ़ी हैं.

Advertisement
  • 7/7

आपको बता दें कि चीन में गन कंट्रोल नियम काफी सख्त होने की वजह से अपराधी ज्यादातर गाड़ियों, आग और चाकू का इस्तेमाल करते हैं. पिछले साल सैलरी कट से परेशान एक ड्राइवर ने बच्चों से भरी स्कूल बस जला दी थी. इसमें 11 बच्चों की मौत हो गई थी. आपको बता दें कि पिछले साल एसयूवी द्वारा कुचलने की एक घटना के पीछे चीन के पुलिस ने उगर मुस्लिमों अलगाववादियों के ग्रुप का हाथ बताया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement