किसी इमारत को बनने में सालों लगते हैं लेकिन उसे नेस्तानाबूद करने में महज चंद सेकेंड लगते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ यूएई के अबू धाबी में जहां 144 मंजिला टावर को महज 10 सेकेंड में गिरा दिया गया. सबसे कम समय में मीना प्लाजा के 144 मंजिला टावर को गिराने के बाद इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया. इससे पहले इतनी ऊंची इमारत इससे कम समय में कभी नहीं गिराई गयी थी. (Video grab GuinnessWorldRecords/Facebook)
165 मीटर ऊंचे इस टॉवर को नियंत्रित डायनामाइट लगाकर विस्फोट के जरिए ध्वस्त कर दिया गया. ये इमारत मीना प्लाजा का हिस्सा थी. इस इमारत को गिराने के लिए 915 किलोग्राम विस्फोटक को 3000 से ज्यादा डेटोनेटर के जरिए एक्टिव किया गया जिसके बाद पलकते झपके इमारत का नामो-निशान मिट गया.
सबसे खास बात ये है कि 144 मंजिलों वाली इस इमारत ने जमींदोज होने के बाद अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे कम समय में ध्वस्त होने के लिए दर्ज करा लिया. इस इमारत की ऊंचाई 165.032 मीटर (541.44 फीट) थी.
27 नवंबर 2020 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में मोडन प्रॉपर्टीज (यूएई) ने इसे खरीद लिया था. इमारत के ध्वस्त होने की घोषणा अबू धाबी मीडिया कार्यालय और अबू धाबी के नगरपालिका नियामक, नगरपालिका और परिवहन विभाग (DMT) द्वारा विस्फोट के तुरंत बाद की गई.
इमारत को गिराए जाने से पहले बंदरगाह क्षेत्र में दुकानों और बाजार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. मोडन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल ऑरेगन ने गल्फ न्यूज को बताया कि वर्तमान में इमारत को गिराए जाने के बाद उस जगह का निरीक्षण किया जा रहा है.