India vs England Test Series 2021: क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स ग्राउंड (Lords ground) में टीम इंडिया (Indian cricket team) ने धमाकेदार जीत हासिल की है. किसी थ्रिलर वेबसीरीज की तरह ही इस टेस्ट मैच में कई उतार-चढ़ाव आते रहे. चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद तो इंग्लैंड टीम को इस मैच का फेवरेट बताया जा रहा था. लेकिन एक महत्वपूर्ण वजह रही जिसके चलते भारत ने पांचवे दिन शानदार वापसी की और मैच जीत लिया. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
दरअसल टीम इंडिया और इंग्लैंड टीम के बीच लगातार होती तकरार ने कोहली एंड कंपनी को जोश से भर दिया. इस मैच में जहां एंडरसन और बुमराह के बीच नोकझोंक देखने को मिली वही बटलर और बुमराह के बीच भी तनाव देखने को मिला. कप्तान कोहली ने मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि इस मैच के दौरान हुए तनाव के चलते वे और उनकी टीम पूरी तरह से मैच जीतने को लेकर मोटिवेटेड हो चुके थे. हालांकि इससे पहले भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भड़काने पर विरोधियों को करारा जवाब मिला है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
साल 2006 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी. एम एस धोनी इस टूर पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे थे. भारत का स्कोर 281 पर 5 था और पाकिस्तान के 588 के जवाब में भारत के हालात चिंताजनक थे. पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने धोनी पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की. धोनी ने कनेरिया की गेंद को स्टेप अप करते हुए फ्रंटफुट पर डिफेंड किया और बॉल कनेरिया के पास गई.
कनेरिया ने बॉल को कीपर को थ्रो किया लेकिन ये बॉल धोनी के चेहरे के पास से होते हुए गुजरी थी. इसके बाद कनेरिया धोनी को लगातार घूरे जा रहे थे. हालांकि धोनी बिना व्याकुल हुए अपने गेम पर फोकस कर रहे थे. लेकिन ये तूफान से पहले की शांति थी. धोनी ने इसके बाद स्टेप अप करते हुए कनेरिया पर दो गगनचुंबी छक्के जड़े और उनकी गेंदबाजी को धुन दिया था. धोनी इतना आक्रामक हो गए थे कि उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए 153 गेंदों पर 148 रन ठोंक डाले. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
सिक्सर किंग युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे. युवराज इस ओवर से पहले एंड्रयू फ्लिटॉन्फ से बहस करते हुए भी नजर आए थे. युवी ने कई सालों बाद इस नोंकझोंक के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि फ्लिंटॉफ ने मेरे शॉट्स को बेहूदा बताया था. मुझे गुस्सा आ गया था और मैंने भी उसे बेहूदा कह दिया था. (एंड्रयू फ्लिटॉन्फ, टी20 विश्व कप 2007, फोटो क्रेडिट: getty images)
युवराज ने आगे कहा कि फ्लिंटॉफ भी भड़क गया था और मार-काट की बात कर रहा था तब मैंने उसे कहा था कि ये जो बैट मेरे हाथ में है, इसे देख रहे हो, मैं ना तुम्हें इसी बल्ले से मारूंगा. इसके बाद धोनी भी बीच-बचाव करने आए थे. हालांकि युवराज ने इसके बाद एंड्रयू का सारा गुस्सा ब्रॉड पर निकालते हुए उन्हें 6 छक्के जड़ दिए थे और भारत ये मैच जीत गया था. (फोटो क्रेडिट: getty images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई 2020-21 टेस्ट सीरीज कई मायनों में खास रही थी. कई दिग्गजों के बिना खेल रही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर 2-1 से मात दी थी और 32 साल बाद गाबा में हुए आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर ये सीरीज भारत ने अपने नाम की थी. हालांकि गाबा की जीत की कहानी सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच में ही लिखी जा चुकी थी. (टिम पेन और अश्विन, सिडनी टेस्ट, 2019, फोटो क्रेडिट: getty images)
दरअसल सिडनी टेस्ट के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भारतीय ऑलराउंडर अश्विन की बैटिंग के दौरान उन्हें स्लेज कर रहे थे. वे कह रहे थे कि मैं इंतजार कर रहा हूं कि तुम गाबा कब पहुंचोगे. दरअसल टीम इंडिया ने गाबा में तीन दशकों से भी अधिक समय से कोई टेस्ट नहीं जीता था और टिम इस बात को लेकर ही अश्विन के साथ व्यंग्य कर रहे थे. हालांकि स्टार खिलाड़ियों के बिना भी टीम इंडिया ने गाबा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज जीती और टिम को मुंह तोड़ जवाब दिया था. (फोटो क्रेडिट: getty images)