Advertisement

ट्रेंडिंग

खेल के दौरान बाड़ को तोड़कर दर्शकों की तरफ दौड़ा सांड, मची भगदड़ और फिर...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST
  • 1/7

अमेरिका के इडाहो में सांडों की प्रतियोगिता के दौरान एक सांड दर्शकों से भरे स्टैंड की ओर दौड़ गया जिसके बाद वहां मौजूद लोग बुरी तरह डर गए. अब इस खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
(तस्वीर - Robert N charri Hugo)

  • 2/7

दैट फेमस प्रेस्टन नाइट रोडियो के अध्यक्ष क्रिस बेकस्टेड ने कहा कि यह घटना इडाहो-यूटा राज्य सीमा से लगभग 48 किमी उत्तर में प्रेस्टन में एक  सांड-सवारी प्रतियोगिता के दौरान हुई. हालांकि उन्होंने कहा कि इस घटना की वजह से कोई भी दर्शक घायल नहीं हुआ. (तस्वीर - Robert N charri Hugo)
 

  • 3/7

इतना ही नहीं सांडों की इस दौड़ के दौरान उस पर मौजूद शख्स को भी उसने नीचे गिरा दिया और अखाड़े का चक्कर लगाते हुए दर्शकों से भरे स्टैंड में घुस गया. बेकस्टेड ने कहा, "ऐसा लगा कि  सांड ने सोचा था कि वह बाधा को पार कर सकता है, इसलिए उसने केबल बाड़ की तरफ दौड़ लगा दी. 
(तस्वीर - Robert N charri Hugo)

Advertisement
  • 4/7

बेकस्टेड के अनुसार, गुरुवार की प्रतियोगिता के दौरान  सांड ने केबल के ऊपर से कूदने का प्रयास किया, लेकिन केबल के टूटने और वापस अखाड़े में गिरने के बाद उसका संतुलन बिगड़ गया. 
(तस्वीर - Robert N charri Hugo)

  • 5/7

वीडियो में दर्शकों को चिल्लाते हुए दिखाया गया है क्योंकि सांड भीड़ की ओर तेजी से दौड़ रहा था और केबल बाड़ द्वारा वापस अखाड़े में खींच जा सकता था. बेकस्टेड ने कहा, "हमें खुशी है कि कल रात उतनी बुरी घटना नहीं हुई जितनी हो सकती थी!" (तस्वीर - Robert N charri Hugo)
 

  • 6/7

बेकस्टेड के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद अन्य पशु संचालकों द्वारा सांड को नियंत्रण में लाया गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि बैल को उसके बाद प्रतियोगिता में रखा गया या नहीं.  (तस्वीर - Robert N charri Hugo)
 

Advertisement
  • 7/7

बेकस्टेड ने कहा कि सांड का भीड़ में कूदने का इतिहास नहीं था और उसने रोडियो में काम करते समय केवल एक बार पहले कभी ऐसी घटना देखी है. उन्होंने कहा, "यह और भी बुरा हो सकता था, लेकिन किसी को चोट नहीं आई, इस घटना से हर कोई थोड़ा हिल गया. (तस्वीर - Robert N charri Hugo)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement