Advertisement

ट्रेंडिंग

इस शार्क के नुकीले दांतों को देख डर जाएंगे आप, वीडियो हुआ वायरल

aajtak.in
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • 1/5

समुद्री जीवों में अगर सबसे ज्यादा दिलचस्पी किसी जीव में लोगों की होती है तो वो है शार्क मछली जो काफी विशालकाय होती है. अब शार्क मछली का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर आपको लगेगा यह किसी फिल्म के ग्राफिक्स का कमाल है लेकिन यह बिल्कुल सच है.

  • 2/5

15 सेकेंड के वीडियो में एक बड़ी शार्क तैरती हुई दिखाई देती है और फिर अचानक उसके मुंह का ऊपरी हिस्सा आगे आता है, जो मुंह से थोड़ा बाहर निकलता है. यही वह क्षण है जब शार्क के सभी नुकीले दांत एक साथ दिखते हैं. इसे देखकर आपको डर और हैरानी दोनों हो सकती है.

  • 3/5

जिस वीडियो के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसे नेचर इज़ स्केरी ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. वीडियो में कुछ सेकेंड के बाद, शार्क अपने सिर को झटका देती है, जिससे दांतों को अपने मुंह में वापस लाया जाता है. 

Advertisement
  • 4/5

यह बेहद डरावना है और ट्विटर पर लोगों ने वीडियो देखकर हैरानी जताई.  यही कारण है कि वीडियो को शेयर किए जाने के बाद 1.9 मिलियन बार देखा जा चुका है.

  • 5/5

आपने शायद हॉलीवुड की फिल्म jaws देखी होगी उसमें कुछ इसी तरह के शार्क की कहानी दिखाई गई है. उस फिल्म को देखकर भी काफी लोग अचंभित हो गए थे.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement