Advertisement

ट्रेंडिंग

एक मुर्गी के पीछे पड़े 20 बाघ, पेट भरने के लिए मची होड़, देखें Photos

aajtak.in
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • 1/8

जब एक साथ कई शिकारी हमला करते हैं तो बचना मुश्किल होता है. कुछ ऐसा ही नजारा पेश आया चीन के एक टाइगर पार्क में. यहां 1000 से ज्यादा बाघ रहते हैं. इन बाघों के बीच एक मुर्गी को पकड़ने की ऐसी होड़ मची जो देखने लायक थी. आइए देखते हैं कि आखिर इस मुर्गी के साथ इन बाघों ने क्या किया...क्या मुर्गी पकड़ में आई? (फोटोः गेटी)

  • 2/8

घटना 29 जुलाई की है. जब चीन के हार्बिन स्थित साइबेरियन टाइगर पार्क के हेंगदाझी फेलाइन ब्रीडिंग सेंटर में किसी ने बाघों के बीच एक मुर्गी छोड़ दी. (फोटोः गेटी)

  • 3/8

इस मुर्गी को पकड़ने के लिए बाघों ने दौड़ लगाई, उछले, कूदे. एकदूसरे पर गिरे लेकिन मुर्गी ने बहुत देर तक इन बाघों को परेशान किया.(फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/8

हालांकि, कई बार तो बाघ एकदूसरे से टकरा गए. शिकार को लेकर आपस में लड़े भी और एकदूसरे पर पंजे भी मारे, लेकिन सफलता तो उसे ही मिलती है, जिसके पास ताकत और अनुभव होता है. (फोटोः गेटी)

  • 5/8

आखिरकार, सबसे ताकतवर और अनुभवी बाघ ने मुर्गी को धर दबोचा. ये उसका नाश्ता बन गई. आपको बता दें कि हार्बिन का यह टाइगर पार्क चीन का सबसे बड़ा साइबेरियन टाइगर पार्क है. यह 250 एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल में फैला है. (फोटोः गेटी)

  • 6/8

यहां पर 1000 से ज्यादा साइबेरियन टाइगर रहते हैं. इनके अलावा शेर और प्यूमा भी देखे जाते हैं. यहां पर अक्सर पर्यटक घूमने जाते हैं. पर्यटक इन बाघों को जिंदा जानवर खिलाते हैं. ज्यादातर बाघों को पर्यटकों की तरफ से मुर्गियां ही खाने को मिलती हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/8

यहां पर मौजूद बाघों में नर बाघ का वजन करीब 225 किलोग्राम तक होता है. ये बाघ खत्म न हों इसलिए यहां पर ब्रीडिंग सेंटर खोला गया है. इस ब्रीडिंग सेंटर की मदद से अब यहां हर साल करीब 100 बाघ शावक जन्म ले रहे हैं. (फोटोः गेटी)

  • 8/8

ब्रीडिंग सेंटर पर एक बाघ को रखने और उसके खाने-पीने की व्यवस्था करने में पार्क प्रबंधन को करीब 4000 डॉलर्स यानी 3 लाख रुपए का खर्च आता है. इसलिए यहां आने वाले पर्यटकों से टिकट का पैसा भी ज्यादा लिया जाता है. (फोटोः गेटी)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement