Advertisement

ट्रेंडिंग

नियम तोड़कर मॉडल संग पूल पार्टी कर रहे थे विदेशी, लोग बोले- शर्म करो

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1/7

दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ज्यादातर देशों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रूल को अपनाने को कहा गया है. लेकिन कुछ जगहों पर नियम तोड़ने की घटना भी देखी गई हैं. इंडोनेशिया के बाली में हुई एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पार्टी पर कई सवाल उठ रहे हैं.

  • 2/7

पश्चिमी देशों के पर्यटकों का पार्टी करते हुए वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. कई यूजर्स ने लिखा कि इन लोगों को अपनी हरकत पर शर्म आनी चाहिए. पूल पार्टी में डीजे, बारमेड, कॉकटेल की पूरी व्यवस्था की गई थी.

  • 3/7

इंग्लैंड के मैनचेस्टर के रहने वाले एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर टाइरोन हरमिट ने इंस्टाग्राम पर पार्टी का वीडियो पोस्ट किया था. लेकिन विवाद होने पर उसने इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया और पार्टी को लेकर खेद भी जताया. पार्टी के वीडियो में रूस की सोशल मीडिया सेलिब्रेटी कसेनिआ अल्डोशेन्को भी दिखीं. (फोटो में कसेनिआ)

Advertisement
  • 4/7

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमीर घर के लड़के-लड़कियां बाली में गैर कानूनी पार्टी कर रहे थे. बता दें कि पिछले हफ्ते ही लंदन से 10 युवाओं का समूह पार्टी करने चार्टर्ड फ्लाइट से फ्रांस पहुंचा था. हवाईअड्डे पर 3 हेलिकॉप्टर उन्हें फ्रांस के केन्स ले जाने के लिए तैयार थे. लेकिन फ्रांस ने इन लोगों को लौटा दिया था. 

  • 5/7

वहीं, बाली में रविवार को हुई पार्टी में एक ब्रिटिश इंस्टाग्राम स्टार, दो रूसी मॉडल सहित कई लोग शामिल थे. इंडोनेशिया में आधिकारिक तौर से लॉकडाउन नहीं किया गया है, लेकिन लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में रहें और इकट्ठे ना हों.

  • 6/7

सोशल मीडिया यूजर्स ने पार्टी को शर्मिंदगी भरा करार दिया है और अपील की है कि इन लोगों को बाली से डिपोर्ट कर देना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- आप नियम नहीं मान सकते तो अपने देश लौट जाइए.

Advertisement
  • 7/7

वहीं वीडियो पोस्ट करने वाले इंफ्लूएंसर टाइरोन हरमिट ने लिखा - 'यह पार्टी मैंने आयोजित नहीं की थी. मैं इसमें शामिल होने के लिए खेद जताता हूं. मुझे अंदाजा नहीं था कि पार्टी में इतने अधिक लोग आ जाएंगे. मैं बाली को रेसपेक्ट करता हूं और यहां चैरिटी के लिए पैसे भी दूंगा.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement