Advertisement

ट्रेंडिंग

धरने में पहुंचे किन्नर समाज के लोग, नाच-गाने के साथ सांसद के खिलाफ नारेबाजी

राजेश भाटिया
  • बैैैैैतूल,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • 1/5

अक्सर किन्नरों को हंसी-खुशी के माहौल में शगुन मांगते देखा जाता है लेकिन बैतूल में हो रहे जन आंदोलन मंच पर किन्नरों ने पहुंच कर अलग ही माहौल बना दिया. दरअसल, मध्य प्रदेश के बैतूल के मुलताई में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर पिछले 20 दिनों से जन आंदोलन मंच धरना दे रहा है.

  • 2/5

बुधवार को इस आंदोलन का अलग ही नजारा हो गया क्योंकि इस आंदोलन में किन्नर समाज के लोग शिरकत करने पहुंच गए. फिर ढोलक-ताली पर नाच गाने का सिलसिला शुरू हुआ और ये सिलसिला स्थानीय सांसद के खिलाफ नारेबाजी तक चला. 

  • 3/5

नावन्या किन्नर का कहना था कि हम लोग जन मंच के कर्यक्रम में शामिल हुए, हम भी समाज का हिस्सा हैं, मुलताई में ट्रेन का स्टॉपेज होना चाहिए क्योंकि मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ट्रेन उचित माध्यम है.

Advertisement
  • 4/5

जन मंच आंदोलन के अनिल सोनी का कहना है कि हम 20 दिन से धरना दे रहे है. हमने सांसद दुर्गादास उइके को ज्ञापन भी दिया है, लेकिन उन्होंने मिलने का कोई समय नहीं दिया. इसलि‍ए 19 जनवरी को सांसद कार्यालय के बाहर भी धरना देंगे.

  • 5/5

आंदोलन में 'मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए, बोल भाजपा वाले, तेरा क्या किया जाए' जैसे नारे ने खूब तूल पकड़ा. वहीं, ढोलक-मजीरा और हाथ पीट-पीट कर सांसद के खिलाफ नारे भी लगते रहे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement