यूपी के अमरोहा में दिल्ली और नोएडा से पलायन करने वाले लोगों के दृश्य देखने को मिल रहे हैं, जिसमें शुक्रवार को दो बाइक रिक्शा नेशनल हाईवे 9 पर नोएडा से बिहार जाते समय मिले हैं. फिलहाल दिल्ली और नोएडा में रोजगार की कमी का हवाला दिया जा रहा है और लोग अपने घरों को पलायन करने को मजबूर हैं. एक तरफ कोरोना की मार है तो दूसरी तरफ रोजगार की कमी.
यूपी में अमरोहा के नेशनल हाईवे 9 पर सड़क पर दो बाइक रिक्शा नोएडा से बिहार तक 1400 किलोमीटर का सफर करने के लिए तैयार खड़े हैं. सवार नाश्ता कर रहे हैं. जब हमने इन दोनों बाइक रिक्शा सवारों से बात की तो बिहार के रहने वाले इन तीनों बाइक सवारों का कहना है कि नोएडा में रोजगार की कमी है जिसके चलते अब मजदूरों ने बिहार का रुख कर लिया है. फिलहाल अपने घर में रोजी-रोटी की तलाश करेंगे.
बाइक रिक्शा पर सवार एक और मजदूर जो नोएडा और दिल्ली में नौकरी किया करते थे अब उन्होंने नौकरी छोड़कर बिहार का रुख कर लिया है. फिलहाल बेरोजगारी सबसे बड़ी परेशानी है. अब अपने घर पहुंचकर रोजगार ढूंढेंगे.
नोएडा में रिक्शा चला कर अपने परिवार का पेट पालने वाले यह मजदूर अब दिल्ली-नोएडा में रोजगार की कमी के चलते बिहार का रुख करने को मजबूर हैं. 1400 किलोमीटर का सफर है जिसे 3 दिन में तय करने का दावा किया जा रहा है.
शुक्रवार को इनका पहला दिन है. सुबह 5 बजे नोएडा से चले हैं और दोपहर तक यूपी के अमरोहा के नेशनल हाईवे 9 पर मौजूद हैं जहां से दिल्ली की दूरी लगभग 100 किलोमीटर होगी. फिलहाल रोजी-रोटी का सवाल है और अब बिहार में ही रिक्शा चला कर अपना पेट पालने को मजबूर होंगे.