Advertisement

ट्रेंडिंग

US: अश्वेत के लिए इंसाफ मांग रहे प्रदर्शनकारियों के बीच घुसा ट्रक

aajtak.in
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/7

अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत के बाद से लगातार धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन अमेरिका मिनियापोलिस में स्थित एक हाइवे पर हो रहा था. तभी एक टैंकर ट्रक प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगों के बीच में तेजी से घुस गया. उसके बाद हाइवे पर मौजूद प्रदर्शकारियों के बीच जो हड़कंप मचा वो बेहद डरावना था. लोगों को ऐसे लगा रहा था कि ट्रक से लोग कुचले जाएंगे. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/7

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक , हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी आई-35 हाइवे पर जमा होकर जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय की गुहार लगा रहे थे. तभी एक ट्रक तेजी से भीड़ की ओर घुस गया. लेकिन इस घटना में अभी तक किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 3/7

मिनिसोटा डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. न किसी को ज्यादा चोट लगी है. ट्रक ड्राइवर हाइवे पर हॉर्न बजाते हुए भीड़ की ओर जा रहा था. उसका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था. वह अपने रास्ते पर आगे की ओर जाना चाहता था. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/7

थोड़ी देर बाद हाइवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ट्रक को रोक लिया. उसके बाद ड्राइवर को उतारकर लोगों ने पहले तो पीटा उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, पुलिस ने ट्वीट कर ये भी कहा है कि ट्रक ड्राइवर को इस रास्ते से नहीं जाना चाहिए था. जबकि, प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/7

मिनिसोटा के गर्वनर टिम वॉल्ज ने कहा कि यह घटना बेहद हिंसात्मक हो सकती थी. अगर सही समय पर लोगों ने ड्राइवर को पुलिस के हवाले ने किया होता. ये ट्रक ओहियो की केनन एडवांटेज ट्रांसपोर्टेशन कंपनी का ट्रक था. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 6/7

कंपनी ने अपनी तरफ से कहा है कि इस घटना में एक स्वतंत्र कॉन्ट्रैक्टर का हाथ है. वह ट्रक ले गया था. इसमें कंपनी का कोई लेना-देना नहीं लेकिन पुलिस जांच में कंपनी पूरी तरह से मदद करने को तैयार है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमेरिकी पुलिस ने कैब ड्राइवर जॉर्ज फ्लॉयड को कैब से उतारकर जमीन पर लिटाकर घुटनों से गर्दन दबाया था. जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद से पूरे अमेरिका में धरने-प्रदर्शन चल रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement