Advertisement

ट्रेंडिंग

टीवी की दुन‍िया में रखती थीं रुतबा, घर के क‍िचन में म‍िला शव

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • 1/5

ट‍ेल‍ीव‍िजन की दुन‍िया में रुतबा रखने वाली और सेलेब्र‍िटी शेफ जग्गी जॉन की मौत हो गई. उनका शव केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम में सोमवार शाम 4 बजे उनके घर पर म‍िला. (Photo: Facebook)

  • 2/5

जग्गी का शव उनके घर के क‍िचन में से म‍िला. उनका एक दोस्त जब घर गया तो वहां उसने बॉडी द‍ेखी तो तत्काल इसकी सूचना पुल‍िस को दी. (Photo: Facebook)

  • 3/5

इस बारे में पुल‍िस का कहना है क‍ि मौत के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है. बॉडी पर ऐसे कोई च‍िह्न नजर नहीं आ रहे, ज‍िससे पता लगे क‍ि मौत कैसे हुई? (Photo: aajtak)

Advertisement
  • 4/5

पुल‍िस का यह भी कहना है क‍ि अभी इस केस की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही सही तरीके से पता चल पाएगा क‍ि इनकी मौत कैसे हुई. (Photo: Facebook)

  • 5/5

बता दें क‍ि जग्गी जॉन फेमस मलयालम टीवी शो 'शेफ मास्टर' की होस्ट और जज थीं. इसके अलावा वह मॉडल और स‍िंगर भी रहीं. जग्गी का जन्म सउदी अरब के जेद्दा में हुआ और पढ़ाई इंग्लैंड, भारत और अमेर‍िका में हुई. वह अपनी मां के साथ उसी घर में रह रही थीं ज‍िसमें उनकी बॉडी म‍िली. (Photo: Facebook)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement