Advertisement

ट्रेंडिंग

पैदा हुआ तो थे ही नहीं अंडकोश, 36 की उम्र में जुड़वा भाई से लिया

aajtak.in
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/5

जुड़वां होने का हमेशा नुकसान नहीं होता. कई बार इतना फायदा होता है कि जो आपके पूरे जीवन को बदल सकता है. ये कहानी है ऐसे ही एक आदमी की जो पैदा हुआ तो उसके अंडकोश नहीं थे. लेकिन, आखिर में काम आया उसका जुड़वां भाई. जिसने अपना एक अंडकोश अपने भाई को दे दिया.

  • 2/5

सर्बिया के बेलग्रेड का है मामला

ये मामला है सर्बिया के बेलग्रेड के एक व्यक्ति का. 36 वर्षीय व्यक्ति के पास जन्म से ही अंडकोश नहीं थे. शुरुआत में तो दिक्कत नहीं आई लेकिन बाद में उसे इसकी कमी खली तो जुड़वां भाई मसीहा बनकर सामने आ गया.

  • 3/5

6 घंटे चला अंडकोश बदलने का ऑपरेशन

अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों की टीम ने मिलकर 6 घंटे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. वैसे भी इस ऑपरेशन में कोई बड़ा खतरा नहीं था. इस ऑपरेशन को करने वाली टीम को लीड कर रहे थे डॉ. डिकेन को.

Advertisement
  • 4/5

हार्मोंस के स्तर को बनाने के लिए इंजेक्शन दिया गया

ऑपरेशन से पहले बोस्टन के टफ्ट्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के यूरोलॉजिस्ट और ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. डिकेन को ने मरीज के शरीर में हॉर्मोंस का स्तर बनाए रखने के लिए इजेंक्शन दिया. फिर इसके बाद ऑपरेशन किया गया.

  • 5/5

दुनिया में तीसरी बार हुआ है ऐसा ऑपरेशन

डॉ. डिकेन को ने बताया कि दुनिया में इस तरह का यह तीसरा ऑपरेशन था. इससे पहले भी दो ऑपरेशन जुड़वां लोगों में ही किए गए थे. इस ऑपरेशन के बाद डोनर और रिसीवर यानी दोनों जुड़वां भाई स्वस्थ हैं. दोनों के शरीर सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement