Advertisement

ट्रेंडिंग

नवजात के पेट में पल रहे थे जुड़वा बच्चे, दिल भी हो गया था विकसित

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST
  • 1/8

इजरायल में एक नवजात बच्ची के पेट में भ्रूण मिलने की घटना ने सबको हैरान कर दिया है. बच्ची के पेट में जुड़वा बच्चों के भ्रूण मिलने के बाद डॉक्टर भी चकित हैं. इस दुर्लभ मेडिकल कंडीशन की जांच जारी है. 

(फोटो- गेटी) 

  • 2/8

टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची का जन्म इस महीने की शुरुआत में अशदोद के असुता मेडिकल सेंटर में हुआ. डॉक्टरों ने बताया कि जब बच्ची मां के गर्भ में थी तभी उसके पेट में भ्रूण पल रहा था. 

(फोटो- गेटी) 

  • 3/8

डॉक्टरों को इस बात का शक तब हुआ जब उन्होंने नवजात का पेट अन्य बच्चों की तुलना में ज्यादा बड़ा पाया. इसके बाद नवजात का अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे किया गया. 

(फोटो- Assuta Hospital) 

Advertisement
  • 4/8

जिसमें पता चला कि बच्ची के पेट में एक भ्रूण विकसित हो रहा है. जो कि पिछले 10 हफ्तों से विकसित हो रहा था. इस दौरान भ्रूण का दिल, हाथ और पैर विकसित हो रहे थे.

(फोटो- गेटी) 

  • 5/8

डॉक्टरों ने कहा कि भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था. लेकिन बच्ची के पेट में भ्रूण मिलने से हम सभी बेहद हैरान हैं. फिलहाल ऑपरेशन करके नवजात बच्ची के पेट से भ्रूण को निकाल दिया है और वो अब खतरे से बाहर है. 

(फोटो- गेटी) 

  • 6/8

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि नवजात बच्ची के पेट में एक नहीं बल्कि दो भ्रूण थे. बताया जा रहा है कि ये मामला बेहद दुर्लभ है. पांच लाख बच्चों में महज एक बच्चे में ऐसा देखने को मिलता है. 

(फोटो- गेटी) 

Advertisement
  • 7/8

हालांकि, डॉक्टरों को हैरान करने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है. 2016 में, इंडोनेशिया में एक अत्यंत दुर्लभ दो सिर वाले बच्चे का जन्म हुआ था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के मामले कैसे होते हैं, इस बारे में कई सिद्धांत हैं. 

(फोटो- गेटी) 

  • 8/8

उधर, इजरायल की घटना को कुछ लोग चमत्कार बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे दुर्लभ मेडिकल घटना कह रहे हैं. जाहिर है नवजात बच्ची के पेट में भ्रूण विकसित (Embryo Inside Baby Girl) होना एक असामान्य घटना है. 

(फोटो- गेटी) 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement