Advertisement

ट्रेंडिंग

अरबपत‍ि का लखटकिया कुत्‍ता चुरा ले गया डिलीवरी बॉय

अंकुर कुमार
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • 1/7

एक अरबपति ने आरोप लगाया है कि उसके कुत्‍ते को अमेजन के डिलीवरी बॉय ने चुरा लिया.

  • 2/7

रिचर्ड गट्टफ‍िल्‍ड नाम के अरबपति का दावा है उनके 11 महीने के मिनिएचर सनाइजर कुत्‍ते वेल्‍मा उस समय से गायब है, जब एक डिलीवरी बॉय ऑनलाइन मंगाया हुआ डॉग फूड लेकर उनके घर पहुंचा था.

  • 3/7

रिचर्ड का दावा है कि अमेजन ने उनकी बातें तभी सुनी जब उन्‍होंने और उनकी बहन ने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को ईमेल किया.

Advertisement
  • 4/7

डिलीवरी बॉय जब सामान लेकर आया था तो रिजर्ड अपने दोस्‍तों के साथ स्‍नूकर खेलने में व्‍यस्‍त थे.

  • 5/7

अंत में जब जीपीएस लॉग की मदद से जांच हुई थी तो अमेजन से एक शख्‍स ने उन्‍हें फोन कर जानकारी दी कि उनका कुत्‍ता मिल गया है और वे आकर ले जाए. हालांकि अमेजन ने कुत्‍ता कैसे मिला इसकी जानकारी नहीं दी और कहा कि इस बात की जांच हो रही है.

  • 6/7

जांच से पता चला कि डिलीवरी करने के बाद ड्राइवर सीधे अपने घर गया था और बाद में वेल्‍मा वहीं मिली.

Advertisement
  • 7/7

इस कुत्‍ते की कीमत 1200 पाउंड यानी लगभग 1 लाख की रुपये है. शुरुआत में रिचर्ड ने अमेजन से ड्राइवर के संबंध में मदद लेनी चाही तो उन्‍हें इनकार कर द‍िया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement