Advertisement

ट्रेंडिंग

दूल्हा बने देखना चाहता था 90 साल का पिता, लकड़ी से कर ली शादी

पंकज श्रीवास्तव
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • 1/6

लड़की के साथ लड़के की शादी तो सदियों से होती आ रही है लेकिन प्रयागराज में एक युवक ने अपने पिता का मान सम्मान रखने के लिए अजीबोगरीब शादी की. उसने लकड़ी के पुतले के साथ शादी सभी रस्म और रिवाजों के साथ की. इलाके में यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

  • 2/6

प्रयागराज में घूरपुर थाना क्षेत्र के मनकवार गांव के 90 साल के बुजुर्ग शिव मोहन के 9 बेटे हैं. सबसे छोटे बेटे पंचराज की शादी नहीं हुई थी, बाकी सभी भाइयों की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं. 

  • 3/6

कुछ कारणों से पंचराज की शादी नहीं हो पा रही थी. काफी उम्र के हो चुके पंचराज के पिता शिव मोहन की इच्छा थी कि उसके जीते जी पंचराज की भी शादी हो जाए.

Advertisement
  • 4/6

इसके लिए परिवार सहित रिश्तेदारों ने भी पंचराज की शादी के लिए प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. उन्होंने पुरोहितों से राय लेकर छोटे बेटे पंचराज की शादी कराने का संकल्प लिया.

  • 5/6

इस शादी से पंचराज ने पहले मना किया लेकिन बूढ़े पिता का मान रखने के लिए पुतले से शादी करने के लिए राजी हो गया.

  • 6/6

पिता ने पुरोहितों से शादी का मुहूर्त निकलवाया तो सारी रस्मों के साथ शादी हुई. सुबह से ही शादी की पूरी रस्में शुरू हुईं और शाम तक पंचराज की शादी पुतले के साथ हो गई. इस अवसर पर लॉकडाउन का पालन करते हुए बाराती भी पहुंचे. बारातियों को भोज भी कराया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement