Advertisement

ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में सूझी तरकीब, कारोबारी ने डॉग के लिए बना दिया चलता-फिरता सलून

aajtak.in
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • 1/5

इंसानों के लिए सलून तो काफी हैं परंतु अभी तक जानवरों के लिए कोई सलून नहीं था. अब लुधियाना के एक बिजनेसमैन हर्ष कवर सिंह ने एक अनोखा सलून खोला है जिसमें कि आप अपने डॉग को इस तरह की सुविधा दे सकते हैं.

  • 2/5

एएनआई की खबर के मुताबिक, इस सलून में डॉग की हेयर कटिंग से लेकर नेल कटिंग, उसे मेडिकली नहाने की सुविधा और हेयर ड्राई तक शामिल है. इसके अलावा मसाज भी उपलब्ध है. अगर आपका डॉग बीमार पड़ जाता है तो उसके लिए डॉक्टर की फैसिलिटी भी आपके घर पर ही उपलब्ध कराई जा रही है.

  • 3/5

इस सलून का खोलने का मकसद कोविड-19 के कारण लॉकडाउन का लगना रहा जिसके चलते इंसान से लेकर जानवर तक के लिए सलून बंद थे. इससे डॉग लवर्स को डॉक्टर के पास या हॉस्पिटल में लेकर जाना बहुत मुश्किल हो रहा है. चलते-फिरते सलून ने यह काम आसान कर दिया.

Advertisement
  • 4/5

दूसरी तरफ डॉग के मालिक का कहना है कि जब हम हॉस्पिटल में डॉक्टर ग्रूमिंग कराने जाते थे तो एक तो हमारा टाइम ज्यादा लगने के साथ-साथ पैसा भी काफी लगता था परंतु अब यह सर्विस के साथ हमें घर पर ही सभी सुविधाओं के साथ मिल जाती है जिसमें टाइम भी कम लगता है और पैसा भी कम लगता है. इसलिए यह काफी अच्छी और यह पूरी तरह से ऑनलाइन सर्विस है. 

  • 5/5

इस सलून के मालिक ने बताया कि कोविड-19 के दौरान मुझे भी अपने डॉग के लिए प्रॉब्लम हुई थी जिसके लिए मैंने सोचा कि इसका हल क्या हो सकता है. तभी यह दिमाग में आया कि एक ऐसा सलून खोला जाए जो लोगों के घर के बाहर जाकर उनके डॉग को नहलाने से लेकर उनकी कटिंग तथा ग्रूमिंग की जा सके, ताकि उनको कहीं भी जाने-आने की दुविधा ना हो और घर पर ही उनके प्यारे डॉग को यह सब सुविधा मिल सके.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement