यूपी के अमरोहा में विकास की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है जहां पर गांव में सड़क पर गंदा पानी भर जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. खास बात ये है कि नाराज ग्रामीण ने सुनवाई करवाने का अनोखा तरीका निकाला है. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण सड़क के गंदे पानी में ही धान रोपते नजर आए.
ये मामला धनोरा विधानसभा इलाके के रामपुरा गांव का है. जहां पर खेतों में गंगा की बाढ़ का पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से गांव की सड़कें गंदे कीचड़ से भर गईं. ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया जिसके लिए गांव की महिलाएं धान की रोपाई करने सड़कों पर उतर आईं.
देश को कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी से जूझ रहा है तो वहीं सफाई को लेकर ग्रामीण परेशान नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने जब सड़कों पर पानी भरे होने की शिकायत प्रशासनिक अफसरों से की तो किसी ने इन ग्रामीणों की शिकायत सुनना मुनासिब नहीं समझा.
उसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. गांव की सड़कों में भरे पानी में महिलाएं, बच्चे और सभी पुरुष उतर आए. तो वहीं, कुछ ग्रामीण महिलाएं सड़क पर भरे पानी में धान की रोपाई करती नजर आईं. दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों पर भरे पानी की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें पैदल और वाहनों से भी निकलने में मुश्किल हो रही है.
ग्रामीण मदन का कहना है कि सुनवाई ना हो पाने की वजह से ग्रामीणों ने ये तरीका निकाला है. ताकि उनकी बात सरकार तक पहुंच सके. फिलहाल ग्रामीण एक तरफ कोरोना से डरे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ गांव में पसरी गंदगी ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है.