Advertisement

ट्रेंडिंग

...जब UP रोडवेज की AC बस के अंदर अचानक होनी लगी 'बारिश'

आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/8

उत्तर प्रदेश की सरकारी एसी बस के अंदर 'बारिश' का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बस में बैठे यात्रियों पर बारिश का पानी गिरते हुए नजर आ रहा है. यही नहीं जिस बस का यात्री टिकट लेता है, उस बस में सफर नहीं करवाया जाता है. अब परिवहन विभाग ने वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की है.

  • 2/8

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज से लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर आ रही एक जनरथ एसी बस का वीडियो वायरल हो रहा है. बस में एसी के रास्ते बारिश का पानी सीधा यात्रियों के ऊपर गिरने लगा. 

  • 3/8

घबराए यात्रियों ने सीट छोड़कर कुछ देर तक सिर पर रुमाल रखकर यात्रा की. इस दौरान यात्रियों ने हंगामा भी किया, लेकिन किसी तरह सफर पूरा किया.

Advertisement
  • 4/8

इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों के ऊपर बारिश के दौरान एसी से पानी गिरता हुआ नजर आ रहा है. 

  • 5/8

बस में ही एक यात्री नईम अंसारी भी सफर कर रहे थे. जिनके मुताबिक, उनको दिए गए टिकट पर बस का नंबर गलत था. गजब बात यह कि की बस कोई और थी और टिकट कोई और. टिकट पर बस नंबर था यूपी 33 AT 5745 था लेकिन वह जिस बस से सफर कर रहे थे उसका नंबर UP33 AT 5708 था.

  • 6/8

हालांकि परिवहन विभाग के चीफ जनरल मैनेजर टेक्निकल ज़ैदी वर्मा के मुताबिक, इस बस का मामला संज्ञान में आया था, जिसमें एसी वेंट में प्रॉब्लम हो गई थी, जिससे पानी नीचे आ रहा था, बॉडी के पार्ट में प्रॉब्लम नहीं थी.

Advertisement
  • 7/8

परिवहन विभाग के चीफ जनरल मैनेजर टेक्निकल ज़ैदी वर्मा ने कहा कि अब एसी वेंट को ठीक करा दिया गया था और जिन लोगों ने कोताही बर्ती थी, उनके खिलाफ कार्यवाही भी कर दी गयी है.

(सांकेतिक तस्वीर)

  • 8/8

वहीं टिकट पर बस का नंबर गलत होने के सवाल पर परिवहन विभाग के चीफ जनरल मैनेजर टेक्निकल ज़ैदी वर्मा ने कहा कि नंबर की गलती प्रिंटिंग मशीन में टेक्निकल फॉल्ट होने के नाते हो सकती है, उसकी भी जांच की जा रही है

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement