Advertisement

ट्रेंडिंग

अमेरिका की चर्चित डॉक्टर बन गई 'बार्बी डॉल', कंपनी ने बनाया नया रोल मॉडल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST
  • 1/6

अमेरिका के लास वेगास में  फिजिशियन और वेलनेस डॉक्टर ऑड्रे सू क्रूज़ की खुशियों का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें बार्बी डॉल के रोल मॉडल के लिए चुना गया. टॉय कंपनी मैटल ने उन्हें छह नए बार्बीज़ में से एक के लिए रोल मॉडल के रूप में चुना. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 2/6

इस कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिन महिलाओं ने अभूतपूर्व काम किया है उन्हें सम्मानित करने के लिए उन्हें रोल मॉडल के आधार पर बार्बीज़ के लिए चुना है. कंपनी ने कहा इसके जरिए हम नायिका के रूप में पहचान बनाने वाली महिलाओं का सम्मान करते हैं.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 3/6

एक बच्चे की मां क्रूज़ ने इस उपलब्धि पर अपने बचपन के उस दौर को याद किया जब वो बार्बी डॉल के साथ खेला करती थीं. उन्होंने लास वेगास सन को बताया कि जब मैटल ने उससे संपर्क किया तो वो चौंक गई.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
  • 4/6

उन्होंने कहा, "मैं बस सदमे में थी,  मैं सिर्फ एक व्यक्ति हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं विशेष हूं. मुझे नहीं लगता कि मेरी कहानी इतनी अनोखी है.' बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान, क्रूज़ ने लास वेगास में इंटरमाउंटेन हेल्थकेयर के लिए अस्पताल और क्लिनिक में फ्रंट-लाइन वर्कर के रूप में काम किया था.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 5/6

डॉक्टर ऑड्रे सू क्रूज़ की प्रतिकृति पर बनाए गए बार्बी डॉल के लंबे और भूरे बाल हैं और उसने डॉक्टर का सफेद कोट, नीला स्क्रब के साथ गले में स्टेथोस्कोप लगा रखा है जबकि चेहरे पर मास्क भी है.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 6/6

क्रूज़ ने एक डॉक्टर के रूप में अपने जीवन के बारे में भी बताया. एशियाई-विरोधी अपराध में वृद्धि के दौरान अन्य एशियाई-अमेरिकी डॉक्टरों के साथ मिलकर उन्होंने  हैशटैग #IAmNotAVirus के साथ एक वीडियो भी बनाया था जो काफी चर्चित रहा था.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement