Advertisement

ट्रेंडिंग

सोते हुए कुत्‍ते पर बेदर्दी से बरसाए डंडे, बुरी तरह जख्मी होने से मौत

aajtak.in
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • 1/5

एक नाबालिग युवक ने कुत्‍ते को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी आंखें बाहर निकल आईं और उसने दम तोड़ दिया. यह हैवानियत भरी घटना महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद जिले की है. (औरंगाबाद से इसरार च‍िश्‍ती की र‍िपोर्ट)

  • 2/5

डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्राणी प्रेमियों ने इसकी शिकायत थाने में की तो उसके बाद दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया. वीडियो बनाने वाला युवक भी पुलिस की हिरासत में है.

  • 3/5

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नाबालिग युवक बड़ी बेहरमी से कुत्‍ते पर डंडे बरसा रहा है. डंडे के प्रहारों से कुत्‍ते की आंखें बाहर निकल आती है और वह कोई विरोध भी नहीं कर पाता है.

Advertisement
  • 4/5

इन दोनों युवकों को शक था कि वह कुत्ता जिस मकान में रहता था, वहां से चार किलोमीटर दूर इन दूध वालों के आंगन से मुर्ग‍ियों का शिकार करता था. 

  • 5/5

इस बात से खफा होकर एक दिन इस कुत्ते को वह घर पर ले आए और वहां कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला. इस घटना का जब वीड‍ियो वायरल हुआ तो जानवरों के ल‍िए काम करने वाली संस्‍थाएं आगे आईं और उन दोनों के ख‍िलाफ पुल‍िस में श‍िकायत की.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement