अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पुलिस की बर्बरता के कारण हो गई थी. अमेरिकी पुलिसकर्मी ने फ्लॉयड का सिर अपने घुटने से दबा कर रखा था जिससे वह सांस नहीं ले सका और उसने दम तोड़ दिया. जोधपुर में भी पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति के चेहरे पर ऐसे ही घुटना रखा जिससे उसकी जान भी जा सकती थी.
राजस्थान के जोधपुर में जिस शख्स के पीटने का वीडियो वायरल हुआ उस व्यक्ति का दोष इतना था कि उसने मास्क नहीं लगाया हुआ था और पुलिसकर्मी उसका चालान करना चाहते थे.
उस व्यक्ति ने वहां से भागने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. इस दौरान दोनों में हाथापाई हो गई. पुलिसकर्मी ने उससे ऐसा दबोचा की करीब 44 डिग्री सेल्सियस के तापमान वाली दोपहरी में उसका सिर जमीन पर टिका कर अपना घुटना उस पर रख दिया.
राह चलते दो और तमाशबीनों ने भी इस व्यक्ति को दबोचने में पुलिस की मदद की. इसके बावजूद वह व्यक्ति उनके काबू नहीं आया और पुलिसकर्मी पर घूंसे बरसाता रहा. बाद में उसे दबोच कर पीटा गया और उस पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि 25 मई को अमेरिका के मिनेसोटा में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हुई थी. महज 20 डॉलर के जाली नोट चलाने के आरोप में जॉर्ज को पकड़ा गया था और एक पुलिस वाले ने उसे जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन को पांव से तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. उसके बाद से अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.