यूपी के कन्नौज से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर एक शख्स इलाज के लिए अपनी 80 साल की बुजुर्ग मां को पीठ पर बैठाकर अस्पताल के परिसर में घूम रहा है. यह वीडियो जिला अस्पताल का बताया जा रहा है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शख्स बुजुर्ग मां को बिना स्ट्रेचर और व्हील चेयर के अपनी पीठ पर बैठाकर अस्पताल परिसर में डॉक्टर के पास ले जा रहा है. इस दौरान अस्पताल के कई कर्मचारियों ने देखकर नजरअंदाज कर दिया. सीएमएस शक्ति बसु की तरफ से अस्पताल कर्मचारियों को साफ निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं, कि इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
बताया जा रहा है कि कन्नौज जनपद के जिला अस्पताल में जनपद कानपुर नगर के कस्बा बिल्हौर निवासी बुजुर्ग शांति देवी अपने बेटे राम विलास के साथ इलाज के लिए आई थीं. डॉक्टर ने शांति देवी को शुगर की जांच कराने के लिए कहा. बुजुर्ग चलने-फिरने में लाचार थी जब उनके बेटे को अस्पताल में स्ट्रेचर या व्हील चेयर नहीं मिली तो वो अपनी मां को एनसीडी सेल तक ले गया, जहां उनकी शुगर टेस्ट की गई.
रामविलास अपनी मां को अस्पताल परिसर में काफी देर तक इधर, उधर घूमते रहे, लेकिन अस्पताल के किसी स्टॉफ या कर्मचारी ने उनकी मदद नहीं की. फिर वो अपनी मां को पीठ पर लादकर वह जांच कराने दूसरी मंजिल पर पहुंचे. जहां पर उनका शुगर टेस्ट करवाया गया.
सीएमएस डॉ शक्ति बसु द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी गेट के बाहर स्ट्रेचर और व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. इससे संबंधित दो स्टाफ की ड्यूटी भी लगा रखा है. बावजूद इसके अस्पताल कर्मचारियों की तरफ से ऐसी लापरवाही देखी गई.
वहीं इस संबंध में प्रभारी सीएमएस डॉक्टर रविंद्र कुमार का कहना है कि ये आरोप निराधार हैं, लेकिन यह प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराई जा रही हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.