हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खले गए पहले टी-20 मैच के दौरान एक बड़ा ही दिलचस्प वाकया देखने को मिला. इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे तो उनके साथ दर्शक दनादन पर्चियां फाड़ते हुए दिखाई दे रहे थे.
दरअसल, विराट कोहली तूफानी बैटिंग कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने गेंदबाज केसरिक विलियम्स की गेंद पर छक्का जमाकर 'नोटबुक उत्सव' मनाया. इसके बाद हैदराबाद की भीड़ रोमांचित हो उठी.
दर्शक विराट कोहली के साथ उसी स्टाइल में दनादन पर्ची फाड़ना शुरू कर दिया. दरअसल, कोहली ने पर्ची फाड़ने के अंदाज में क्रीज पर जश्न मनाया जिसे लोग 'नोटबुक उत्सव' का नाम दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो...
कोहली के इस अंदाज को कैरेबियाई गेंदबाज देखते ही रह गए. उस दौरान केसरिक विलियम्स की प्रतिक्रया देखने लायक थी. कोहली रनों की बरसात कर रहे थे और दर्शक झूम रहे थे. केसरिक विलियम्स के लिए ऐसा लगा अब कुछ नहीं बचा है.
दरअसल, ऐसा करके विराट कोहली ने अपना बदला पूरा किया. 2017 में केसरिक विलियम्स ने कोहली को आउट कर कुछ इसी तरह का जश्न मनाया था, जिसे भारत के कप्तान अब तक नहीं भूले थे. यह घटना जमैका में खेले गए टी-20 के दौरान देखी गई थी, तब विलियम्स ने कोहली को 39 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया था और पर्ची फाड़ने के अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की थी.
मैच के बाद कोहली ने कहा भी कि ऐसा पिछली बार जमैका में हुआ, जब उन्होंने (केसरिक) ने मुझे आउट किया था. इसलिए मुझे लगा कि मैं भी उसे दोहराऊं. अंत में चेहरे पर मुस्कान थी, यही आप भी देखना चाहते हैं. यही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट है. आखिर में एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.'
इस मैच में कोहली और केसरिक विलियम्स के बीच कई बार गहमागहमी देखने को मिली. 13वें ओवर में कोहली आधी पिच पर एक-दूसरे से लगभग टकरा से गए थे. कोहली ने तुरंत अंपायर से शिकायत की. इसके बाद विलियम्स ने हाथ उठाकर माफी भी मांगी.
बता दें कि टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने 208 रनों के विशाल लक्ष्य को 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना उच्चतम स्कोर बनाया. (Photo: BCCI)