इस हफ्ते का अंत यानी 16 और 17 जनवरी अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास बदलने की तैयारी में है. 16 जनवरी को ओएचबी ग्रुप का रॉकेट लैब इलेक्ट्रॉन से एक कम्यूनिकेशन माइक्रोसैटेलाइट छोड़ने की तैयारी है. 17 जनवरी को स्पेसएक्स फॉल्कन-9 रॉकेट स्पेस में 60 स्टारलिंक सैटेलाइट्स छोड़ेगा. लेकिन इन सबसे बड़ा है वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी का वर्जिन ऑर्बिट स्पेस यान का परीक्षण. क्योंकि ये परीक्षण सफल हुआ तो अंतरिक्ष में यात्रा करना आसान हो जाएगा. (फोटोःगेटी)
वर्जिन गैलेक्टिक अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मोजावे एयर एंड स्पेस पोर्ट से अपना स्पेसयान लॉन्च करेगी. कंपनी का मकसद है कि अगले कुछ सालों में लोगों को पृथ्वी की कक्षा की यात्रा कराए. इसके लिए कंपनी लगातार पिछले 4-5 सालों से प्रयास कर रही है. पिछले साल मई में इसने अपने स्पेसयान को ऑर्बिट में भेजा था लेकिन बूस्टर में दिक्कत आने की वजह से लॉन्च सफल नहीं रहा. (फोटोःगेटी)
17 जनवरी को वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) अंतरिक्षयान को एक कैरियर प्लेन कॉस्मिक गर्ल (Cosmic Girl) के नीचे लगाकर धरती से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर ले जाया जाएगा. इसके बाद वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) प्लेन से अलग होकर अंतरिक्ष में पृथ्वी की कक्षा की यात्रा पर निकल जाएगा. (फोटोःगेटी)
ये लॉन्चिंग अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मोजावे एयर एंड स्पेस पोर्ट से की जाएगी. वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) पिछले साल दिसंबर में पृथ्वी की कक्षा में जाने का दूसरा प्रयास करना चाहती थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा. (फोटोःगेटी)
वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) ने अपनी तैयारियों के लिए तीन विंडो डेट तय करके रखे थे. 10 जनवरी को पहला अपडेट आया. 12 जनवरी को दूसरा अपडेट आया और 13 जनवरी को अंतिम अपडेट मिलने के बाद तय किया गया कि लॉन्च 17 जनवरी को किया जाएगा. ये अपडेट्स वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) और उसके विमान की तकनीकी तैयारियों को लेकर थे. (फोटोःगेटी)
वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) ने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि हमारी लॉन्च की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हम पूरी तरह से तैयार हैं. कंपनी को उम्मीद है कि 17 जनवरी को वह अंतरिक्ष की यात्रा में एक नया इतिहास रचेगी. (फोटोःगेटी)
आपको बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के साथ चांद और मंगल पर जाने के लिए तैयार अर्टेमिस प्रोग्राम में वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी भी शामिल है. अरबपति रिचर्ड ब्रैसनन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक अंतरिक्ष यात्रा को आम लोगों के लिए सहज बनाना चाहती है. (फोटोःगेटी)
अगर 17 जनवरी को लॉन्च सफल होता है और वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) अंतरिक्ष में पहुंचता है तो दुनिया में स्पेसएक्स (SpaceX) के बाद वर्जिन गैलेक्टिक ये उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी निजी कंपनी होगी. (फोटोःगेटी)