कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसे लेकर सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वो घर पर ही रहें और बाहर जरूरी काम पड़ने पर ही निकलें. इसी को लेकर मध्य प्रदेश के बैतूल में घर के दरवाजे पर ही लोगों को मिल रहा है सस्ता आरओ वॉटर. बैतूल नगर पालिका लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जीवन धारा योजना के तहत लोगों के घर पर ही आरओ वाटर उपलब्ध करा रही है. बस वाटर एटीएम में एक सिक्का डालना है और पानी बाहर.
(Photo Aajtak)
दरअसल बैतूल नगर पालिका एक निजी कंपनी के साथ मिलकर लोगों को सस्ता और स्वच्छ पानी उपलब्ध करा रही है. इसके लिए बैतूल में तीन मोबाइल वॉटर एटीएम और 6 वाटर एटीएम शुरू किए गए हैं, जो शहर में घूमकर लोगों को आरओ वॉटर उपलब्ध कराते हैं. इसमें खास बात ये है कि शुद्ध शीतल पेयजल लेने के लिए लोग अपने हाथ से पैसे डालते हैं और पानी लेते हैं.
(Photo Aajtak)
इस आरओ वॉटर के लिए जिन लोगों ने कार्ड बनवाए हैं उन्हें 15 रुपये में तीस लीटर पानी मिलता है. जो उन्हें पचास पैसे लीटर पड़ता है. वहीं जिनके पास कार्ड नहीं है उन्हें एक रुपये में एक लीटर पानी मिलता है. गर्मी के मौसम में वरदान बनी इस योजना से लोग बेहद खुश हैं और उन्हें ना तो घर में आरओ लगाने की जरूरत है और ना ही पानी ठंडा करने की. आमतौर बाजार में 1 लीटर मिनरल वॉटर की बोतल 15 से 20 रुपये में मिलती है. लेकिन इस वॉटर एटीएम से बाजार से सस्ता और साफ ठंडा पानी लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है.
(Photo Aajtak)
नगर पालिका के अधिकारी सीएमओ प्रियंका सिंह का कहना है इस पानी की महीने में दो बार जांच कराई जाती है. अधिकांश बीमारी स्वच्छ पानी न मिलने से होती है. इसलिए इस योजना से लोगों को कम पैसे में साफ पानी तो मिल ही रहा है और बल्कि कोरोना वायरस के इस दौर में लोगों के लिए यह योजना बड़ी कारगार साबित हो रही है. आरओ वॉटर के नाम से चल रहे कई निजी पानी के प्लांट एक तरफ महंगा पानी बेचते हैं तो दूसरी तरफ इनकी गुणवत्ता पर सवाल उठते रहते हैं.
(Photo Aajtak)
इस योजना से स्थानीय लोग काफी खुश हैं. फल बेचने वाले अशोक सिंह ठाकुर का कहना है कि इतने सस्ते में पीने का ठंडा और साफ पानी मिल रहा है, इससे वो बेहद खुश हैं. क्योंकि हैंडपंप का पानी खारा होता है इसलिए उसे पीने में काफी दिक्कत आती है. लेकिन 50 पैसे या एक रुपये में आपको आरो का ठंडा पानी आसानी से मिल जाए. इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है.
(Photo Aajtak)