Advertisement

ट्रेंडिंग

अनोखा फेस्टिवल, जितने चाहे उतने पति चुन सकती हैं महिलाएं

aajtak.in
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/5

वहां पुरुषों की खूबसूरती का कॉम्पिटिशन होता है. महिलाएं जज होती हैं. जो पुरुष सबसे आकर्षक साबित होता है, महिला जज चाहे तो उसके साथ सो भी सकती है. चाहे तो उसे पति भी बना सकती है. भले ही महिला जज पहले से शादीशुदा हो. अफ्रीका के नाइजर में रहने वाली वोडाबे जनजातियों के बीच ये सब परंपरा के तहत होता है.

  • 2/5

वोडाबे जनजाति हर साल गुएरेवोल फेस्टिवल आयोजित करती है. इसी दौरान पुरुष सजते हैं और फिर महिला जजों के सामने डांस करते हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाबे जनजाति का समाज भी पितृसत्तात्मक है, लेकिन सेक्स के मामले में महिलाओं के पास पावर होती है.

  • 3/5

वोडाबे जनजाति के बीच एक से अधिक पार्टनर रखने की आजादी है. शादीशुदा महिलाएं भी चाहें तो किसी अन्य पुरुष के साथ सो सकती हैं या एक से अधिक पति चुन सकती हैं.

Advertisement
  • 4/5

गुएरेवोल फेस्टिवल को पत्नी चुराने वाला फेस्टिवल भी कहते हैं. क्योंकि कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाले पुरुष अपनी पसंद की महिला को संकेत देते हैं. इसके बाद शादीशुदा महिला भी चाहे तो पुरुष के साथ जा सकती है.

  • 5/5

वोडाबे जनजाति की ऐसी परंपरा रही है कि महिलाएं शादी से पहले भी सेक्स कर सकती हैं और शादी के बाद एक से अधिक पति के साथ रह सकती है. वोडाबे जनजाति के लोग अपने आप को दुनिया के अन्य समुदायों से अधिक खूबसूरत मानते हैं और खुद की खूबसूरती पर काफी ध्यान देते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement