फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों से अवगत कराया जाता है, लेकिन इसके बाद भी कुछ पैंसेजर ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिससे एक दो नहीं, बल्कि सभी यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाए. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिकन एयरलाइन्स की एक फ्लाइट में, जहां उड़ती फ्लाइट में महिला पैसेंजर ने ऐसी हरकत कर दी, कि क्रू मेंबर्स ने उसे टेप से सीट पर बांध दिया. इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (फोटो/Twitter/@aviationbrk)
ये घटना 6 जुलाई की बताई जा रही है, जब टेक्सास से नॉर्थ कैलिफोर्निया जा रही फ्लाइट में महिला यात्री द्वारा अजीब व्यवहार किया गया. महिला यात्री ने उड़ती फ्लाइट में बोर्डिंग दरवाजा खोलने का प्रयास किया. इतना ही नहीं रोकने पर वह आक्रामक हो गई और जिसके कारण कई फ्लाइट अटेंडेंट को चोट भी आई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
वेबसाइट द सन की रिपार्ट के अनुसार महिला यात्री के इस व्यवहार को देख झट से क्रू मेंबर्स ने एक्शन लिया और महिला को ऐसे बेबस किया कि इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. ये वीडियो 11 जुलाई को ब्रेकिंग एविएशन न्यूज एंड वीडियो नाम के ट्विटर पेज से शेयर किया गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि अमेरिकन एयरलाइन्स की महिला यात्री ने उड़ान के बीच विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो उनको टेप से सीट से बांध दिया गया. 35 सेकंड की वीडियो क्लिप में महिला के चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है, जो विमान की सीट से टेप से बंधी हुई हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
अमेरिकन एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि चालक दल के सदस्यों ने अन्य यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आक्रामक हुई महिला यात्री को तब तक रोका गया, जब तक फ्लाइट गंतव्य स्थान पर लैंड हो सके. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
वहीं फ्लाइट की लैंडिंग के बाद सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद महिला यात्री को मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
हालांकि ट्विटर पर ये वीडियो शेयर होने के बाद लोगों द्वारा खूब कमेंट्स किए जा रहे हैं. किसी का कहना है कि सुरक्षा को देखते हुए ये सही कदम था. हालांकि कुछ का ये भी मानना है कि ये भयानक था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
एक यूजर ने लिखा है कि उड़ान के दौरान इस तरह दहशत फैलाने वाली महिला यात्री के लिए क्रू मेंबर्स से सही कदम उठाया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि यह एक मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला या आपराधिक व्यवहार था. विमान और सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए ये सही कदम था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)