Advertisement

ट्रेंडिंग

चॉकलेट के डिब्बे में ऐसे छुपाया सोना, कस्टम वाले भी रह गए हैरान

aajtak.in
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • 1/7

सोने की तस्करी के आरोप में मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. उस महिला के तस्करी करने का नायाब तरीका जानकर लोग हैरत में पड़ गए.

  • 2/7

दरअसल महिला चॉकलेट के कार्बन पेपर रैपर के तौर पर सोने की तस्करी कर रही थी. कस्टम विभाग ने उससे 481 ग्राम सोना बरामद किया है. महिला ने सोने की तस्करी चॉकलेट बॉक्स में बतौर रेपर की तरह किया था. स्कैनिंग मशीन से बचाने के लिए सोने को कार्बन पेपर और कार्डबोर्ड के साथ मिलाकर लगाया गया था.
 

  • 3/7

अधिकारियों ने तस्करी के तरीके के बारे में बताते हुए कहा कि सोने को पहले पन्नी में बदला गया था. इसके बाद, एक कार्डबोर्ड बॉक्स के अंदर, नीले कार्बन पेपर में बतौर चाॉकलेट रैपर उसे रखा गया था ताकि जांच के दौरान आंखों में धूल झोंकी जा सके.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि भारत में लोगों का सोने से प्रेम सदियों पुराना है. शायद यही वजह है कि अंग्रेजों के शासन से पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. रोमन लेखक प्लिनी ने पहली शताब्दी में ही इसकी चर्चा की थी. भारत अब सोने की तस्करी का भी केंद्र बन गया है क्योंकि यहां सोने की मांग हमेशा बनी रहती है.

  • 5/7

कनाडा की एक एजेंसी IMPACT के दावों के मुताबिक भारत की सीमाओं में जितने भी तरीके से विदेशों से सोना आता है उसमें एक तिहाई हिस्सा तस्करी के जरिए ही लाया जाता है. हालांकि कि एक अनुमान के मुताबिक भारत में आने वाले सोने की कुल मात्रा का एक-चौथाई हिस्सा अवैध व्यापार के माध्यम से यहां आता है.

  • 6/7

भारत हर साल लगभग 800-900 टन सोना आयात करता है जबकि वार्षिक खपत लगभग 1,000 टन है. इससे साफ है कि देश में 200 टन सोने की तस्करी हो रही है.

Advertisement
  • 7/7

केरल सोने की तस्करी के मामले में देश में एक सुरक्षित आश्रय स्थल बन गया है. एनआईए भारत में सोने की तस्करी और आतंकी नेटवर्क के बीच संबंधों के संदेह के मामले को भी देख रही है. बीते दिनों केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के एक सचिव को पद से हटा दिया गया था क्योंकि  उनपर तस्करी में शामिल होने का आरोप लगा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement