Advertisement

ट्रेंडिंग

सालों कैद में रही सौतेली बेटी, पिता के ही 8 बच्चों को दिया जन्म

aajtak.in
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 1/5

वह लड़की सिर्फ 11 साल की थी जब सौतेले पिता ने ही उसे किडनैप कर लिया और फिर सालों उसे कैद में रखा गया. इन सालों में सौतेले पिता ने बेटी को मजबूर किया कि वह उसके 8 बच्चों जन्म दे. कैद से भागने के 3 साल बाद अब लड़की ने अपनी कहानी सार्वजनिक करने का फैसला किया है. अमेरिकी टीवी शो Dr. Oz Show में लड़की का इंटरव्यू प्रसारित किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)

  • 2/5

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की मां को तकलीफ पहुंचाने के मकसद से सौतेले पिता ने 1997 में उसे किडनैप किया था. अमेरिका के ओकलाहोमा में रहने वाली लड़की को किडनैप करके मेक्सिको ले जाया गया.

  • 3/5

मेक्सिको में सौतेले पिता ने जबरन लड़की से शादी कर ली, फिर उससे संबंध बनाए और 8 बच्चे पैदा किए. इस दौरान उसे एक टेंट में रखा गया था ताकि अधिकारियों की नजर से बच सकें. 

Advertisement
  • 4/5

2016 में लड़की अपने बच्चों के साथ भागकर अमेरिकी एम्बैसी पहुंच गई थी. भागने के दौरान कुछ अजनबियों ने उसकी मदद की. इसी साल सौतेले पिता को किडनैपिंग के लिए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. रेप के मामले में अभी कोर्ट का फैसला आना बाकी है.

  • 5/5

बता दें कि ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रिया से भी सामने आया था. जहां एक शख्स ने अपनी ही बेटी को लंबे वक्त तक कैद कर रखा था. 24 साल के दौरान उसने 7 बच्चों को भी जन्म दिया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement