Advertisement

ट्रेंडिंग

ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें, इनमें से कुछ भारत में भी...

aajtak.in
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • 1/9

अब दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में शामिल हो चुकी है भारत की एक सड़क. इस सड़क को बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने बनाकर पूरा कर दिया है. इसे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इस सड़क के जरिए जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हिमाचल प्रदेश का पद्दर सब डिविजन जुड़ गया है. (फोटो: गेटी)

  • 2/9

इस सड़क को गलहर-संसारी सड़क कहा जा रहा है. इस सड़क के जुड़ने से हिमाचल का पद्दर सब-डिविजन और पांगी घाटी का पर्यटन बढ़ेगा. इससे पूरे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा. इस सड़क पर सुरंगें भी हैं. इसे बनाने का काम अगस्त 2018 में शुरू हुआ था. आइए जानते हैं कि दुनिया की ऐसी ही खतरनाक सड़कों के बारे में...(फोटो: गेटी)

  • 3/9

ये है श्रीनगर से लेह जाने वाली सड़क. इस सड़क पर पाकिस्तान और चीन सबकी नजर रहती है. यह पूरी 434 किलोमीटर लंबी है. साथ ही यह 11,500 फीट ऊंची है. इसे ग्रेट हिमालयन वॉल की सड़क और लैंड ऑफ हाई पासेस भी कहा जाता है. (फोटो: गेटी)

Advertisement
  • 4/9

इस सड़क का नाम सिचुआन-तिब्बत हाइवे हैं. यह चीन के क्वीर माउंटेन पर स्थित है. यह सड़क चीन के सिचुआन प्रांत से तिब्बत ऑटोनॉमस क्षेत्र गांजी से जोड़ता है. ये सड़क 2142 किलोमीटर लंबी है. इस सड़क पर यात्रा करने में एक ट्रक को 15 दिन लग जाते हैं. (फोटो: गेटी)

  • 5/9

ये है थॉम्पसन पास. यह अमेरिका के अलास्का में स्थित 2600 फीट ऊंची है. यहां पर साल भर 500 इंच बर्फबारी होती है. यहां चलना अपने आप में बेहद खतरनाक है. क्योंकि हमेशा बर्फ रहने की वजह से यहां पर गाड़ी चलना मुश्किल होता है. (फोटो: गेटी)

  • 6/9

बोलिविया स्थित द नॉर्थ युंगास रोड ला पाज से कोरोइसो तक जाती है. इस सड़क पर हर साल 25 हजार पर्यटक आते हैं. ये सड़क करीब 64 किलोमीटर लंबी है. यह करीब 3500 मीटर ऊंची है. इस सड़क पर तीखे मोड़, पतले सिंगल ट्रैक, गार्डरेल नहीं है, बारिश और कोहरा रहता है. ये इस सड़क को बेहद खतरनाक बनाता है. (फोटो: गेटी)

Advertisement
  • 7/9

अलास्का में ही हॉल रोड यानी जेम्स डॉल्टन हाइवे है. यह 666 किलोमीटर लंबी है. इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में शामिल किया गया है. क्योंकि यहां ऊंचाई, बर्फ और तीखे मोड़ हैं. यह सड़क आर्कटिक महासागर के पास है. यहां हमेशा माइनस में तापमान रहता है. (फोटो: गेटी)

  • 8/9

ये है चीन की गुओलियांग टनल रोड. यह सड़क 1.25 किलोमीटर लंबी है. इसमें 35 टनल यानी सुरंगें हैं. यह सड़क पहाड़ के अंदर से निकलती है. इसकी ऊंचाई 16 फीट, चौड़ाई 13 फीट है. इस सड़क के बनने के बाद लोग चीन के इस इलाके में काफी संख्या में घूमने आने लगे. (फोटो: गेटी)

  • 9/9

ये जम्मू कश्मीर के किश्वाड़ की सड़क जो हिमाचल प्रदेश के किल्लर तक जाती है. इस सड़क के अगल-बगल 1000 फीट गहरी खाई है. अक्सर लैंडस्लाइड या स्टोन शूटिंग हो जाती है. जिसकी वजह से ये रोड बेहद खतरनाक मानी जाती है. यह 114 किलोमीटर लंबी है. (फोटो: गेटी)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement