Advertisement

ट्रेंडिंग

मुंबई: नहीं बिक रहा था लिट्टी चोखा, सोशल मीडिया का मिला साथ, Zomato से बन गई बात

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • 1/5

एक तरफ ऑनलाइन फूड सर्विस कंपनी जोमैटो अपने डिलिवरी ब्वॉय  द्वारा महिला ग्राहक को मुक्का (पंच) मारे जाने की वजह से सुर्खियों में है वहीं दूसरी तरह अब कंपनी ने एक लिट्टी-चोखा बेचने वाले युवक की मदद भी की है. मुंबई  में लिट्ठी चोखा बेचने वाले योगेश ने आर्थिक तंगी की वजह से दुकान बंद करने का फैसला लिया था जिसके बाद अब जोमैटो कंपनी उसकी मदद के लिए आगे आई है.

  • 2/5

मुबंई के वर्सोवा बीच के पास एक लिट्टी-चोखा बेचने वाले योगेश की कुछ तस्वीरें ट्विटर यूजर प्रियांशु द्विवेदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और उसके लिए मदद की अपील की थी. उन्होंने लिखा था कि मात्र 20 रुपये में बहुत अच्छा  लिट्टी-चोखा योगेश यहां बेचता है. लेकिन कम आय और आर्थिक तंगी की वजह से उसे अपनी दुकान बंद करने की नौबत आ गई है.

  • 3/5

तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उस शख्स ने अपने ट्वीट में जोमैटो कंपनी को टैग करते हुए योगेश को बतौर दुकानदार रजिस्टर करने की अपील की थी. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल से लोगों ने आग्रह किया कि वो इस तंगी की हालत में योगेश की मदद करें.

Advertisement
  • 4/5

16 मार्च को किया गया ये ट्वीट काफी वायरल हुआ.  इसके बाद जोमैटो इंडिया ने भी इस पोस्ट पर रिस्पॉन्स किया और योगेश की मदद करने का वादा किया. जोमैटो ने प्रियांशु से योगेश की डिटेल्स मांगी जिससे कि उनकी टीम योगेश से संपर्क कर सके और उसकी दुकान को जोमैटो में लिस्ट कर सके. 

  • 5/5

इसके बाद इस पोस्ट पर इंटरनेट पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी. कई लोग प्रियांशु के इस कार्य को सराह रहे थे तो कुछ लोग योगेश की मदद करने के लिए उसके लिट्टी-चोखा का स्वाद चखना चाहते थे. बाद में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी इस पोस्ट को री ट्वीट करते हुए जोमैटो से योगेश की मदद करने को कहा. एक यूजर ने इसे सोशल मीडिया की ताकत बताया तो एक शख्स ने लिखा कि अब तो चखना पड़ेगा.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement